Rajasthan Politics: सीएम गहलोत का बड़ा बयान- अगला बजट होगा छात्रों और युवाओं को समर्पित, छात्रों से इस संबंध में मांगा गया सुझाव
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक बड़ा बयान सामने आया है। आज सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान का अगला बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और छात्रों से इस संबंध में सुझाव देने की अपील भी की और कहा कि उनके सुझावों को बजट घोषणाओं में शामिल किया जाएगा। सीएम गहलोत जयपुर के बिरला सभागार में 'डिजिफेस्ट' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के पिछले बजट में तीन प्रतिशत बजट का प्रावधान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिये किया गया था और राजस्थान का आगामी बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा।
नागौर पुलिस ने अपहरण किए युवक को किया दस्तयाब, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी दिशा में अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा। युवा हितों में बेहतर निर्णयों के लिए प्रदेशवासियों के सुझाव आमंत्रित है। हमारा विजन 'टेक्नोलॉजी फॉर ऑल' का है। इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 19, 2022
जयपुर के बिरला सभागार में डिजिफेस्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश में पहला राज्य है जहां 33 जिलों में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और आज यहां आईआईटी, एम्स सहित तमाम प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद है. उनके पहले कार्यकाल में राज्य में छह विश्वविद्यालय थे लेकिन आज राज्य में 89 विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे है और इसका बहुत अच्छा नतीजा सामने आ रहा है। आज स्थिति यह है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में लॉटरी के जरिये प्रवेश दिया जा रहा है।
यहां के नौजवानों को पूरे अवसर मिलेंगे आगे बढ़ने के और चाहे स्टार्टअप हो चाहे आईटी बेस्ड हो, चाहे ई-गवर्नेंस हो, उसमें हम लोग चाहेंगे कि राजस्थान देश में सबसे अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहे, वो ही हमारी अप्रोच है इसीलिए 2 दिन ये प्रोग्राम #RajasthanDigifest सोच-समझकर रखा गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 19, 2022
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य को डिजिटल की ओर ले जाने के लिये एक करोड़ 35 लाख लोगों को नि:शुल्क स्मार्टफोन दिये जाएंगे जिनमें तीन साल के लिये इंटरनेट मुफ्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक करोड़ 35 लाख परिवारों को के लिये चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख रूपये तक की नि्शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई है।