Rajasthan Politics सीएम गहलोत आज फिर करेंगे गुजरात का चुनावी दौरा, पार्टी के प्रचार के लिए तीन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
जयपुर न्यूज डेस्क। प्रदेश के सीएम गहलोत राजस्थान और गुजरात के आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर अब एक्टिव हो गए है। इसी के चलते सीएम गहलोत लगात्तार गुजरात का दौरा कर रहें है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक बार फिर गुजरात के चुनाव दौरे पर रहेंगे। सीएम गहलोत को राजकोट और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। दरअसल, सीएम गहलोत का शनिवार को ही गुजरात का चुनावी दौरा थे, लेकिन तबीयत नासाज होने की वजह से सीएम गहलोत ने कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब सीएम गहलोत का आज से गुजरात का दौरा प्रस्तावित है।
झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार रूपए की रिश्वत लेते नारकोटिक्स एसआई ट्रैप
बता दे कि सीएम गहलोत गुजरात चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक है। कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है। सीएम अशोक गहलोत आज सुबह 11.30 बजे जयपुर से रवाना होंगे। सीएम गहलोत की बीजेपी के बागियों पर नजर रहेगी। हाल ही में बीजेपी छोड़ने वाले गुजरात के पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास कांग्रेस में शामिल हो सकते है। बता दें, गहलोत के हाल ही में हुए गुजरात दौरे के दौरान जयनारायण व्यास ने सीएम गहलोत से मुलाकात की थी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। पिछले चुनाव में भी सीएम गहलोत ने चुनाव में फिजा बदली थी, इस बार कांग्रेस आलाकमान ने फिर बड़ी जिम्मेदारी है। गुजरात चुनाव में प्रचार का दारोमदार सीएम गहलोत पर है। राजस्थान के कांग्रेस नेता गुजरात में विभिन्न स्थानों पर बसे मारवाड़ियों को लुभा रहे हैं। गुजरात चुनाव में मारवाड़ी फैक्टर काफी मायने रखता है। गहलोत कैबिनेट के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों को गुजरात चुनाव में प्रचार का जिम्मा दिया गया है। इस बार गुजरात चुनाव गहलोत बनाम मोदी के बीच होने के पूरे आसार है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में राजस्थान की योजनाओं का असर दिखेगा। पुरानी पेंशन की बहाली, 300 यूनिट निशुल्क बिजली और मुफ्त इलाज जैसे सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को कांग्रेस को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। सीएम गहलोत ने हाल ही में ऐसे संकेत दिए थे। सीएम गहलोत के प्रयास से गुजरात के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बीजेपी नेता जयनारायण व्यास ने बीजेपी छोड़ दी है। अटकलें लगाई जा रही है कि वे कांग्रेस में शामिल होंगे। बता दें, जयनारायण व्यास ने कुछ दिनों पूर्व गुजरात दौरे के दौरान सीएम गहलोत के से मुलाकात की थी।