Rajasthan Breaking News: विधायक चंद्रकांत मेघवाल ने टंकी पर चढ़ कर किया पुलिस का विरोध, 3 पुलिस कर्मियों को किया गया लाइन हाजिर
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा संभाग से सामने आई है। कोटा संभाग के बूंदी जिले के केशोरायपाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक चंद्रकांता मेघवाल कापरेन कस्बे में पिछले कुछ सप्ताह में चोरी की वारदात बढ़ने को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गईं। 10 घंटे पश्चात सहमति बनी तो विधायक सहित समर्थक टंकी से उतरे। इससे पहले देर रात तक विधायक सहित समर्थकों का प्रदर्शन जारी रहा है।
चुरू में सरदार शहर के उपचुनाव का दंगल शुरू, कांग्रेस जीत के लिए इस उम्मीवार पर खेल सकती दांव
विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र में चोरी, लूटपाट और डकैती सहित अन्य वारदात लगातार हो रही है। 15 दिन में कापरेन में चोरी डकैती की 15 वारदात सामने आई हैं। इनमें 25-30 लाख रुपए लूटे गए हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है। बता दें कि इस मामले में भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया था। कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित विधायक ने पानी टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने का फैसला किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कापरेन थाने का भी घेराव किया।
झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार रूपए की रिश्वत लेते नारकोटिक्स एसआई ट्रैप
अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने विधायक चंद्रकांता मेघवाल से बातचीत की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। जिसके बाद विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने अपना प्रदर्शन बंद किया। बूंदी विधायक व पूर्व पालिकाध्यक्ष ने 10 दिन में वारदातों का खुलासा और तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। मांगों पर सहमति बनने पर प्रदर्शन 16 नवंबर तक टाला गया है। देर रात तक चली वार्ता में एडीएम मुकेश चौधरी, एएसपी किशोर लाल, एसडीएम बलबीर सिंह, डीएसपी अंकित जैन, और नतिशा जाखड़ मौजूद रही है।