Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, विधानसभा में बीजेपी विधायको के धरने को बताया नौटंकी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावो के पहले बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरने की नीति बनाई है। जिसके चलते कल विधानसभा में हंगामा देखने को मिला है। विधानसभा सत्र का सत्रावसान नहीं किए जाने के विरोध में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के कक्ष में भाजपा विधायकों की ओर से दिए गए धरने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी विधायकों को विधानसभा स्पीकर के कक्ष में धरना देने की बजाए दिल्ली जाकर धरना देना चाहिए। सीएम गहलोत ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा स्पीकर के कक्ष में धरना देने की नौबत क्यों पड़ी इस पर बीजेपी को सोचना चाहिए।
जोधपुर में डाॅक्टर ने अपनी कार से कुते को बांध कर घसीटा, डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी वालों की राजस्थान में चलने नहीं दी, वरना इनका बस चले तो कभी भी उनकी सरकार गिरा दें। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि अब झारखंड में प्रयास हो रहा है। सीएम गहलोत ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि भाजपा ने देश में खरीद-फरोख्त का नया मॉडल पेश किया है। राज्य सरकारें गिरा रहे हैं। पहले अरुणाचल प्रदेश, कनार्टक, फिर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र अब इनकी दृष्टि कई जगह पर है। झारखंड में भी प्रयास कर रहे हैं।
गांधी परिवार से नहीं होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष, अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच होगा मुकाबला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछली बार बीजेपी ने राज्यपाल को मजबूर किया था इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कैबिनेट आग्रह करती है और राज्यपाल को सत्र बुलाना पड़ता है लेकिन पिछली बार बार-बार आग्रह के बावजूद सत्र को नहीं बुलाया जा रहा था क्योंकि बीजेपी ने राज्यपाल को इशारा कर रखा था। गहलोत ने कहा कि कई बार खुद राज्यपाल सरकार को आदेश देते हैं कि वो सदन में अपना बहुमत सिद्ध करें इसलिए कांग्रेस सरकार लगातार राज्यपाल से आग्रह कर रही थी लेकिन सत्र नहीं बुलाया जा रहा था।मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने जानबूझकर सत्र का सत्रावसान नहीं किया है।
तो ऐसी स्थिति में हम तो मांग भारत सरकार से कर रहे हैं कि आप राष्ट्रीय आपदा घोषित करो इसको, उस मांग पर विपक्ष के नेता हमारा साथ दें, उसके बजाय ये यहां धरना दे रहे हैं, नाटक कर रहे हैं यहां बैठकर के। चिंता हमें लम्पी स्किन रोग की है विपक्ष से चाहेंगे वो हमें सहयोग करे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2022
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंपी रोग को लेकर कहा कि लंपी रोग को लेकर बीजेपी केवल ढोंग कर रही है, गहलोत सरकार गायों को लेकर संवेदनशील है इसीलिए हमने 15 अगस्त को ही विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ भामाशाह,धर्मगुरुओं और समाजसेवियों की बैठक ली थी। गायों को बचाना सरकार की प्राथमिकता है कि लंपी रोग से गायों को कैसे बचाया जाए लेकिन दवाइयां और वैक्सीन केंद्र सरकार को देनी है इसलिए हम लगातार केंद्र सरकार से लंपी रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के विधायकों को चाहिए कि वो इस मुहिम में हमारा साथ दें न कि लंपी रोग पर राजनीति करें।