Aapka Rajasthan

Mayor Election 2022: ग्रेटर मेयर चुनाव का काउंटडाउन शुरू, बाड़ेबंदी में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद कर रहें भगवान को याद

 
Mayor Election 2022: ग्रेटर मेयर चुनाव का काउंटडाउन शुरू, बाड़ेबंदी में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद कर रहें भगवान को याद

जयपुर न्यूज डेस्क। जयपुर ग्रेटर नगर मेयर पद का कल 10 नवंबर को सुबह 10 से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। ऐसे में अब मेयर चुनाव का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद पर वोटिंग के लिए अब केवल 1 दिन बचा हैं। दोनों ही पार्टियों के पार्षद अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के लिए भगवान की शरण में जाकर उनको याद करने लग गए हैं। चौंमू पैलेस में मौजूद भाजपा के पार्षदों ने सुंदरकांड का पाठ किया है। वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके अपने प्रत्याशी का बेड़ा पार लगाने की मनोकामना की है। 

धौलपुर में प्रेमी की हैवानियत, घर जाने से मना करने पर प्रेमी ने गुस्से में प्रेमिका का काटा गला

01

दो दिन तक स्विमिंग पूल में नहाने, अंताक्षरी, क्रिकेट जैसे खेल खेलकर अपना समय बिताने वाले पार्षदों की दिनचर्या में अब बदलाव आ गया है। अब वो दिन की शुरुआत पूल में न करके योग और भगवान की भक्ति के साथ कर रहे हैं। दो दिन से लगातार होटल में मौज-मस्ती कर रहे पार्षदों ने आज सुबह योगासान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया। इधर, भाजपा के पार्षदों ने सत्संग के साथ सुंदरकांड का पाठ किया है। भाजपा के विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने हनुमान चालीसा पढ़ने पर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा- ये वही कांग्रेस है, जो कभी राम के अस्तित्व को मानती नहीं थी। आज वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्हें राम और हनुमान दोनों को मानना पड़ा। कांग्रेस को अब सनातन संस्कृति पर आना ही पड़ेगा। अगर कांग्रेस सनातन संस्कृति पर नहीं आती है तो उसका अस्तित्व भी इस देश में बचने वाला नहीं है।

प्रदेश में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, आज भी कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना

01

इधर, चुनावी समीकरण देखें तो भाजपा के लिए राहत की बात ये है कि लगभग सभी पार्षद अब बाड़ेबंदी में पहुंच चुके हैं। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि भाजपा के पास बहुमत से ज्यादा वोट हैं। जीत के लिए प्रत्याशी को 146 में से 74 वोट चाहिए, जबकि भाजपा के पास पार्षदों की संख्या 93 है। 10 नवंबर को वोटिंग होनी है। कोई भी पार्षद वोट देते समय गलती न करे, इसके लिए बाड़ेबंदी के दौरान मॉक पोलिंग करवाई गई। पार्षदों से वोट डलवाए गए। उनके बैलेट पेपर भी वैसे ही दिए गए, जैसे निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए छपवाए हैं। इस मॉक पोल में 93 में से 84 पार्षदों ने वोटिंग की और उनमें सभी के वोट सही रहे। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि मॉक वोटिंग का उद्देश्य पार्षदों को मेयर चुनाव का प्रशिक्षण देना है, ताकि वोटिंग के दौरान कोई पार्षद गलती न करें।

01

मेयर पद के लिए 10 नवंबर को वोटिंग होगी, जो नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में होगी। इस चुनाव में 146 वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी और वोटिंग खत्म होने के बाद उनकी काउंटिंग होगी और रिजल्ट जारी किया जाएगा।