Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत आगामी विधानसभा की चुनावी तैयारियों में जुटे, आगामी बजट युवाओं को समर्पित करने के साथ करेंगे यह बड़ी घोषणा

 
Rajasthan Politics: सीएम गहलोत आगामी विधानसभा की चुनावी तैयारियों में जुटे, आगामी बजट युवाओं को समर्पित करने के साथ करेंगे यह बड़ी घोषणा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अगले साल विधानसभा 2023 के चुनाव होने वाले है और ऐसे में अब सीएम गहलोत ने इसकी तैयारिया तेज कर दी है। सीएम गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा से जयपुर वापस लौटते समय दौसा में मीडिया से बात करते हुए आगामी राजस्थान सरकार के बजट से लेकर महंगाई, रसोई गैस और किसानों के मुद्दे पर जवाब दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई को देखते हुए सरकार इस पर विचार कर रही है कि गरीब लोगों को राशन किट बांटे जाए ताकि रसोई का बजट न बिगड़े और आम लोगों को राहत मिल सके। इस बार बजट में युवाओं को जगह देने के सवाल पर सीएम ने कहा पिछली बार बजट किसानों के लिए दिया था। 

सीएम गहलोत ने किसानों को दी बड़ी राहत, रबी फसल के लिए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

01

इस बार के बजट में किसानों से जुड़ी तमाम योजनाओं की राशि को डबल किया गया और किसानों को एक हजार रुपए अलग से दे रहे हैं। 8 लाख किसानों का विद्युत का बिल जीरो हो गया है। उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री कर दी है। कुल 46 लाख उपभोक्ताओं के राजस्थान में बिजली का बिल जीरो आ रहा है। अब महंगाई के वक्त में क्या-क्या कर सकते हैं इस पर भी काम कर रहे हैं। 

01

इस बार चुनावी साल में खेलेंगे बड़ा दांव-

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीपीएल और उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है और हम चाहते हैं इस महंगाई के दौर में गरीब लोगों को कुछ राहत मिले। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत प्रदेश में 1 करोड लोगों को हम पेंशन दे रहे हैं ताकि परिवार में बचत हो सके और खर्चे में काम आ सके। सीएम गहलोत ने कहा कि आटे, दाल, मिर्च मसाले सब महंगे हो गए है। हम विचार कर रहे है कि आने वाले दिनों में कैसे लोगों को राहत दे सकते हैं। इसके लिए राशन किट देने पर विचार कर रहे है। 

प्रदेश में एविल ड्रग्स से बढ़ा नशे का कारोबार, औषधि नियंत्रक संगठन ने 15 रिटेल दवा दुकानों के लाइसेंस किए रद्द

01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस बार 3 लाख 55 हजार नौकरियां देने का काम सरकार कर रही है जिनमें 1 लाख 35 हजार नौकरियां दे चुके हैं। वहीं 1 लाख 25 हजार प्रक्रियाधीन है और एक लाख की घोषणा और कर रखी है। जिस पर भी काम हो रहा है। सरकारी के साथ-साथ गैर सरकारी रोजगार पर भी काम किया जा रहा है। इन्वेस्टमेंट सम्मिट के जरिए भी रोजगार मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है राहुल गांधी का जो बेरोजगारी महंगाई और शांति सद्भाव का जो नारा है उसके अनुरूप राजस्थान में काम हो रहा है।