Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में एविल ड्रग्स से बढ़ा नशे का कारोबार, औषधि नियंत्रक संगठन ने 15 रिटेल दवा दुकानों के लाइसेंस किए रद्द

 
Rajasthan Breaking News:  प्रदेश में एविल ड्रग्स से बढ़ा नशे का कारोबार, औषधि नियंत्रक संगठन ने 15 रिटेल दवा दुकानों के लाइसेंस किए रद्द

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एविल दवा का नशे के रूप में बढ़ते कारोबार और दुरूपयोग होने के मामले में औषधि नियंत्रक संगठन ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश में एविल ड्रग्स से बढ़ते नशे के कारोबार के चलते राजस्थान औषधि नियंत्रक संगठन 15 रिटेल दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए है। जयपुर में करीब एक पखवाड़े की जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों को कई गंभीर तथ्य मिले है, जिसके चलते 15 दवा दुकानों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए है। इसके साथ ही दस दुकानों से जवाब तलब भी किया है। 

टोंक में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, थाने के दरोगा को 5 हजार रूपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

आमतौर पर एलर्जी की दिक्कत होने पर जिस एविल दवा का आप उपयोग करते है, उसे असामाजिक तत्वों ने नशे की डोज में तब्दील कर दिया है। यह ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से चलाए गए सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान विभाग की आधा दर्जन से अधिक टीमों ने जयपुर में 25 से 30 जगहों पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान जांच में सामने आया कि दुकानों पर 20 एमएल मात्रा के एविल के इंजेक्शनों के खरीद-बेचान में कई तरह की अनियमिताएं बरती जा रही है। कई दुकानदारों के पास तो पांच से सात हजार इजेक्शनों का रिकॉर्ड तक नहीं मिला इसके साथ ही ये भी सामने आया कि शिड्यूल जी में वर्गीकृत फिनारामीन घटक युक्त मल्टी डोज इविल इंजेक्शन सिर्फ नर्सिंग होम, हॉस्पिटल में ही उपयोग हो सकता है, लेकिन फिर भी दुकानों पर यह इंजेक्शन धडल्ले से बेचा गया है। गंभीर श्रेणी की इन अनियमिताओं के लिए दुकानों को नोटिस देने के बाद अब उनके लाइसेंस कैंसिल किए गए है। 

सीएम गहलोत ने किसानों को दी बड़ी राहत, रबी फसल के लिए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

01

जाँच के बाद विभागीय अधिकारियों ने एक तरफ जहां 15 दुकानों के लाइसेंस कैंसिल किए है। जिनमे बालाजी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, कुम्भा मार्ग, टोंक रोड, विक्रम मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर, रामनगरिया, जगतपुरा,  श्री सांई मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, कूकस, शांति मेडिकल्स, रामगंज,  सक्षम मेडिकल, मालपुरा रोड, सांगानेर ,  लाइफ केयर फार्मा, दिल्ली बायपास, आमेर,  कान्हा मेडिकल, रामगंज बाजार,  कमल मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर, आगरा रोड,  धनराज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, झालाना डूंगरी,  वी जे फार्मास्यूटिकल्स, मालवीय नगर,   नवीन मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर, जगतपुरा रोड,  वैश्नवी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, दिल्ली रोड,
न्यू लाइफ केयर, मालवीय नगर,  शुभम मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर गोनेर रोड,  श्री गायत्री मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर, गेटोर रोड के  लाइसेंस कैंसिल किए है।