Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर नए प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, कहा- जो कांग्रेस का नुकसान करते हैं, वो कांग्रेसी नहीं हो सकते

 
Rajasthan Politics: राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर नए प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, कहा- जो कांग्रेस का नुकसान करते हैं, वो कांग्रेसी नहीं हो सकते

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में जारी सियासी बवाल के बीच आईसीसी ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के रूप में सुखजिंदर रंधावा को नई जिम्मेदारी है। ऐसे में अब उनके सामने राजस्थान में चल कांग्रेस के संकट को खत्म करने की सबसे बड़ी चुनौती सामने आऐंगी। राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से कोटा के लिए रवाना होते हुए सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया है और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा मेरा डीएनए कांग्रेस है, मेरा परिवार कांग्रेस है। 

कोटा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

01

इस दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान भी सामने आया है। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नुकसान करते हैं वो कांग्रेसी नहीं हो सकते है और जो कांग्रेस के वफादार हैं वो कांग्रेस के खिलाफ कभी नहीं सोच सकते है।  सुखविंदर सिंह ने कहा कि मैं नहीं मानता, राजस्थान में हालात चिंताजनक है या फिर पंजाब के जैसे हैं। राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान पर सुखविंदर ने कहा कि मैं अभी नया हूं, पहली बार राजस्थान आया हूं। भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद मिल बैठ कर सबसे बात करेंगे। मैं जिस पंजाब की धरती से आया हूं वहां गुरु नानक जी ने सांझी वार्ता के संदेश दिए है। 

दारा स्टेशन से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन की शुरूआत, यात्रा में राहुल गांधी के साथ उमड़ा जन सैलाब

01


आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त राजस्थान में सफर कर रही है और इस यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट, राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते दिख रहे हैं। इस बीच रंधावा का वफादारी वाला ये बयान अपने आप में काफी कुछ बता देता है। फिलहाल आने आने वाले समय में इस बात का स्पष्ट होने की सम्भाना है।