Student union election 2022 : प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग तेज, आरयू में तीन छात्र चढ़े पानी की टंकी पर
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान छात्रसंघ चुनावों के बीचअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र लगातार चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं होने के चलते वे अब हंगामें पर उतर आए हैं। बीते शनिवार की शाम को वे विश्वविद्यालय के माही हॉस्टल के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मनु दाधीच, राहुल मीणा औऱ नरेंद्र यादव टंकी पर चढ़े हुए हैं।
#Jaipur 100 फीसदी एडमिशन की मांग पर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) August 7, 2022
RU में ABVP का प्रदर्शन, टंकी पर चढ़े छात्र ने जारी किया वीडिओ, शाम 5 बजे तक का सरकार को दिया अल्टीमेटम, मांगे पूरी नहीं होने पर कठोर कदम उठाने की दी चेतावनी।@ABVPRaj @manudadhich #RajasthanWithBedhadak #ABVPProtest pic.twitter.com/10dvAQ2mhy
लेकिन पूरा एक दिन बीत जाने के बाद भी उनका हाइवोल्टेज ड्रामा जारी है। मामले के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वे लोग अभी तक टंकी से नीचे नहीं उतरे हैं। हालांकि उन्होंने शाम 5 बजे तक सरकार को अल्टीमेटम दिया था लेकिन खबर अपडेट किए जाने तक सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई या आदेश जारी नहीं हुआ। वहीं टंकी पर बैठे 3 छात्रों में से एक मनु दाधीज ने एक चेतावनी जारी करते हुए वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 5 बजे तक हमारी मांगे नहीं मानी तो किसी अनहोनी के लिए प्रदेश सरकार और राजस्थान विश्वविद्यालय जिम्मेदार होगा। छात्रों ने औऱ विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है इसके अलावा विश्वविद्यालय से चुनावों से पहले 100 प्रतिशत एडमिशन प्रक्रिया पूरी करवाने की भी मांग की है।
सीएम गहलोत के विवादित बयान पर बीजेपी ने घेरा, बीजेपी सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने कहीं यह बड़ी बात
#Jaipur : आरयू में छात्रों के पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) August 7, 2022
आरयू में छात्र संघ चुनावों से पहले बवाल, चुनावों से पहले मांगो को लेकर छात्र चढ़े टंकी पर, छात्र नेता मनु दाधीच ने वीडियो जारी कर सरकार को दी चेतावनी। @ManuDadhich4 @ABVPRaj #RajasthanUniversity #Protest #abvp pic.twitter.com/0rZyPl845D
बता दें कि 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव हैं औऱ वोटर्स की लिस्ट 18 अगस्त को निकाली जाएगी। आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातकीय औऱ पीजी को मिलाकर करीब 27 हजार छात्र और छात्राएं हैं। लेकिन कई कॉलेजों में अभी स्नातक और परास्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई है। ऐसे में कई छात्र और छात्राएं वोटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे।