Aapka Rajasthan

Lumpy Virus Disease: राजस्थान में बढ़ता लंपी वायरस का खतरा, सीएम गहलोत ने दी औषधी और वैक्सीन खरीद के लिए 30 करोड़ की मंजूरी

 
Lumpy Virus Disease: राजस्थान में बढ़ता लंपी वायरस का खतरा, सीएम गहलोत ने दी औषधी और वैक्सीन खरीद के लिए 30 करोड़ की मंजूरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज तेजी से फैल रहा है और सीएम गहलोत ने इसे राष्ट्रीय महामारी घोषि करने की केंद्र सरकार से अपील की है और साथ ही सीएम गहलोत ने लंपी से गोवंशों को बचाने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने 30 करोड़ की औषधि और वैक्सीन खरीदने की स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्रियो को निर्देश दिए है कि वे क्षेत्र में जाकर लोगो को इस बीमारी कि जानकारी दे और सरकार को अपनी रिपोर्ट दे। 

कांग्रेस की मिशन 2023 को लेकर अहम बैठक, प्रदेश में सत्ता और संगठन में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी होगी चर्चा

01

लंपी से गोवंशों को बचाने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि राज्य सरकार लंपी स्किन डिजीज के रोकथाम और बचाव के लिए पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ कार्य कर रही है।  इससे पहले बिना टेंडर के जरूरत की दवाइयां खरीदने जैसे निर्णय किए जा चुके हैं।  गोवंश के बचाव के लिए सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी।  यही वजह है कि लंपी स्किन डिजीज से बचाव और रोकथाम के लिए औषधि और वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। 

01


पशुपालन विभाग की ओर से जिलाधिकारियों को लंपी बीमारी के लिए औषधि और वैक्सीन खरीदने के लिए पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत 30 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पशुधन में फैल रही लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीन और औषधियां आवश्यक मात्रा के साथ कम समय में खरीदी जा सकेंगी। साथ ही लंपी बीमारी को फैलने से रोका जा सकेगा।