Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा-बाजरा नही खरीदा तो बिना भाव कांग्रेस की विदाई तय

 
Rajasthan Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा-बाजरा नही खरीदा तो बिना भाव कांग्रेस की विदाई तय

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इसी के चलते बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीकर में  किसान हुंकार रैली के जरिए चुनावी शंखनाद का आगाज किया है। सीकर के लक्ष्मणगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बाजरा नही खरीदा तो बिना भाव कांग्रेस की विदाई तय है। 

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा-नौजवानों को सब्र करना चाहिए,कभी इनके भी अच्छे दिन आएंगे

01


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं सीकर के लिए जयपुर से रवाना हो रहा था, तब कुछ लोग बिना बताए मेरे घर के बाहर आ गए। जब मैंने उनसे काम पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी नाथी का बड़ा देखना है। डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ में इतना ज्यादा विकास कर दिया है कि अब जयपुर के लोग उनके नाथी का बाड़ा देखने के लिए आना चाहते हैं। इतना ही नहीं सतीश पूनिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कोई मसखरे में पोस्टर में लिख दिया कि यदि गठजोड़ा होता तो कम से कम वंश तो चलता। 

आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में विशेष अध्यापको के 4500 पद होंगे शामिल, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

01


भाजपा ने विशाल किसान आक्रोश सम्मेलन में बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीद, किसान कर्जमाफी, सुचारू बिजली जैसी कई मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई है। सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में इस बार बाजरा 8000 करोड मैट्रिक का होगा, यदि समय पर खरीद नहीं हुई तो इस बार 3300 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। ऐसे में आज पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देने आई है कि या तो समय पर बाजरा खरीद लें। वरना लक्ष्मणगढ़ की रैली तो यही कह रही है कि कांग्रेस राजस्थान से बिना भाव ही चली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन कांग्रेस को शेखावाटी और राजस्थान से उखाड़ने के लिए किया गया है। 

01

पूनिया ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि माधुरी दीक्षित का एक गाना आया था एक दो तीन चार.. राहुल गांधी ने भी एक भाषण दिया था जिसने उन्होंने कहा कि मैं एक से 10 तक गिनती करूंगा और किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा। पूनिया ने कहा कि ऐसे में मैंने सोचा कि यह काम तो तेजाजी महाराज ही नहीं कर पाए। प्रदेश में 60 लाख किसानों का एक लाख बीस हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाकी है। 

01

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में राजस्थान में 8 लाख मुकदमे दर्ज हुए हैं। राजस्थान में 6337 बलात्कार की घटना सामने आई हैं, जिनमें 17 बलात्कार और 7 हत्याएं रोज हो रही हैं, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग सबसे ज्यादा पीड़ित है। ऐसे में राजस्थान की साख को खत्म करने वाले चाहे डोटासरा हो या सासरा, उसे विदा करने के लिए यह रैली बुलाई गई है।