Rajasthan Politics: मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 5 और 6 दिसंबर को होगी अहम बैठक
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब एक्टिव मोड़ पर आ चुकी है। ऐसे में गुजरात चुनाव के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियो की नई दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। बता दें कि 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण पूरा हो जायेंगा और इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 5 - 6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होगी। इसकी अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, विभिन्न मोर्चां के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक के समापन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं। इस बैठक में राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित तमाम बीजेपी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में जेपी नड्डा राजस्थान में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन कर मिशन 2023 के लिए जीत का मंत्र देंगे।

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में 5 और 6 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में मंडल, बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ अलग-अलग टास्क भी दिए जायेंगे।
