Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में मटके का जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के 10 लोग बेहोश, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

 
Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में मटके का जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के 10 लोग बेहोश, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर श्रीगंगानगर जिले से सामने आई है। श्रीगंगानगर के रावला मंडी थाना इलाके में जहरीली मटके का पानी पीने से एक ही परिवार के 10 लोग बेहोश हो गए है।  बेहोश होने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं हैं। घटना के अनुसार किसान के घर में फसल में डालने के लिए गमले में कीटनाशक की बोतल रखी हुई थी। गुरुवार की सुबह जब परिवार के बच्चे और महिलाएं खेत में कपास लेने के लिए घर से पानी लाने लगे तो उन्होंने बर्तन से कीटनाशक की बोतल निकाली और उसी मटके में पानी भर दिया और  कीटनाशक के प्रभाव से 10 लोग बेहोश हो गये।

अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में बाइक आने से दो महिलाओं सहित 3 की दर्दनाक मौत

01

खेत में जाने के बाद काम करते-करते इन सभी लोगों ने बारी-बारी से इसी घड़े से पानी लेकर उसे पिया। कुछ देर बाद पानी पीने के बाद एक-एक कर सभी को उल्टियां आने लगीं और वे बेहोश हो गए। जिसके बाद खेतों में काम कर रहे मोहल्ले के लोगों ने उन्हें रावला मंडी के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है, जहां डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू कर दिया है।

खंडार में प्लाट पर अवैध कब्जे को लेकर दंबगों ने दलित परिवार के साथ की मारपीट, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

01

जानकारी के मुताबिक बेहोश सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।  वहीं, रावला मंडी उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक कीटनाशक किसी के शरीर में नहीं घुसा है।  मटके में रखी जहर की बोतल के कुछ हिस्से के घुलने से पानी जहरीला हो गया और सभी सदस्य बेहोश हो गए। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।