Rajasthan Politics: प्रदेश में सियासी संकट के बीच सचिन पायलट का आज दिल्ली दौरा, जल्द होगा सीएम पद का फैसला
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश चल रहें सियासी संकट के बीच आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे है और आलाकमान से बातचीत करने के लिए वे दिल्ली दौरे पर रवाना होने वाले है। बता दें कि सोनिया गांधी अशोक गहलोत गुट के कुछ नेताओं में एक्शन का फैसला ले सकती है. अजय माकन अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को देंगे।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सचिन पायलट ने आलाकमान से फोन पर बात की है। फोन पर सचिन पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़े। विधायकों को एकजुट करना अशोक गहलोत की जिम्मेदारी है। वही, सचिन पायलट भी लगातार विधायकों से संपर्क बनाए हुए है। अपने समर्थक विधायकों के अलावा अशोक गहलोत गुट के विधायकों से भी संपर्क बनाए हुए है। वो लगातार कई विधायकों से बात कर रहे है। हालांकि उन्होंने अपने समर्थकों से आलाकमान के फैसले का इंतजार करने की अपील की है।
चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत और 5 गंभीर घायल

कांग्रेस नेता पवन बंसल भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। पवन बंसल ने अध्यक्ष पद नामांकन के लिए नामांकन पत्र लिया है। इस बारे में चुनाव प्राधिकरण ऑफिस से मधुसूदन मिस्त्री ने भी कंफर्म किया है। ऐसे में अशोक गहलोत के अलावा भी कई चेहरे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे है। हालाँकि सीएम गहलोत इस रेस में सबसे आगे बने हुए है। सचिन पायलट के दिल्ली दौरे के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहें है कि राजस्थान में सीएम पद को लेकर मचे बवाल का अब जल्द ही कांग्रेस आलाकमान फैसला सुना सकता है।
