Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत और 5 गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क दुर्घटना,  हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत और 5 गंभीर घायल

चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर चूरू जिले से सामने आई है। चूरू जिले के सरदारशहर की तहसील के भानीपुरा थाना क्षेत्र के गांव साडासर के पास मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। पंजाब राज्य के मानसा जिला निवासी स्विफ्ट डिजायर सवार 2 पुरुष और 2 महिलाएं सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने गांव जा रहे थे और नैनो कार में सवार 3 लोग पीलीबंगा से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। साडासर गांव के पास मेगा हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर और नैनो कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर में सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और स्विफ्ट डिजायर और नैनो कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राजस्थान कांग्रेस के घटनाक्रम पर सियासी सरगर्मी तेज, गोविंद सिंह डोटासरा की जगह किसी अन्य को पीसीसी चीफ बनाना संभव

01

सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों मृत महिलाओं और गंभीर रूप से घायल पांचों व्यक्तियों को राजकीय अस्पताल पहुंचाय। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हाई सेंटर रेफर कर दिया। 

इस्तीफ़ा देने वाले निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर के बदले सुर,कहा- बहते हुए पानी के विपरीत जाना आसान नहीं

01

वहीं दोनों मृत महिलाओं के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना पर राजकीय अस्पताल पहुंचे सरदारशहर पुलिस थाने के एएसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि पंजाब राज्य के मानसा जिला निवासी 42 वर्षीय नितिन जैन पुत्र ज्ञानचंद जैन उम्र 42 साल, अभिषेक पुत्र सुमित जैन उम्र 20 साल, वंदना जैन पत्नी नितिन जैन उम्र 42 साल और कंचन जैन पत्नी ज्ञानचंद जैन स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने गांव जा रहे थे  साडासर गांव के पास मेगा हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर और नैनो कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।  स्विफ्ट डिजायर में सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और स्विफ्ट डिजायर और नैनो कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।