Rajasthan Political Crisis : राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान और गहलोत गुट आमने-सामने, दो गुटों में बंटी राजस्थान कांग्रेस की महिला विधायक
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सीएम की कुसी को लेकर सियासी संकट बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ कांग्रेस आलाकमान और दूसरी तरफ गहलोत गुट के विधायक आमने-सामने नजर आ रहे है। जिसके चलते विधायक एक बार फिर से गहलोत और पायलट खेमे में बंट गए हैं। लेकिन अब की इस बगावती समर में एक नया खेमा बन गया है, जो पार्टी आलाकमान का है। इस खेमे में शामिल विधायक ना तो पायलट के साथ हैं और ना ही गहलोत के साथ। वहीं, इस खेमे में शामिल विधायक पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वो पार्टी आलाकमान के निर्णय के साथ स्टैंड करेंगे।
प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर संशय की स्थिति, सीएम के निर्धारण की डेडलाइन आज समाप्त

वही, बात अगर महिला विधायकों की करें तो इनमें से ज्यादातर विधायक गहलोत और आलाकमान के बीच विभक्त हैं। राजस्थान में कांग्रेस की कुल 15 महिला विधायक हैं, जिनमें से 2 मंत्री हैं तो वहीं, 8 सार्वजनिक रूप से गहलोत खेमे में बनी हुई हैं, जो पहले ही अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंप चुकी हैं। हालांकि, यह संख्या पहले 11 थी, लेकिन अब 11 में से 3 महिला विधायक आलाकमान के फैसले के साथ हैं। वहीं, चार विधायक ऐसी हैं, जो शुरुआत से ही कांग्रेस आलाकमान के साथ बनी हुई हैं। ऐसे में अगर आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाता है तो उसे 7 महिला विधायकों का साथ मिलना तय है। इन 15 विधायकों के अलावा एक विधायक ऐसी भी हैं, जो कांग्रेस से नहीं, बल्कि बीजेपी से आती हैं और उन्होंने सीएम गहलोत के समर्थन में इस्तीफा दिया है। इन सब के बीच खास बात यह है कि शोभा रानी कुशवाह मंत्री शांतिलाल धारीवाल के घर पर हुई बैठक में भी शामिल हुई थीं।
राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, राह चलती 2 युवतियों पर किया एसिड अटैक

बता दे कि गहलोत समर्थक महिला विधायक में मंत्री शकुंतला रावत, मंत्री ममता भूपेश, कृष्णा पूनिया, मंजू मेघवाल, गायत्री त्रिवेदी, निर्मला सहरिया, मनीषा पवार, मीना कंवर शामिल है। वही, आलाकमान के साथ हैं ये 4 महिला विधायक जिनमे मंत्री जाहिदा, दिव्या मदेरणा, रीटा चौधरी, साफिया जुबेर शामिल है। इसके अलावा अब ये 3 विधायक इंदिरा मीणा, गंगा देवी, प्रीति शक्तावत आलाकमान के साथ है।

वहीं, कुछ ऐसे भी विधायक हैं, जो दशकों से कांग्रेस के साथ हैं। ऐसे विधायकों में ओला परिवार से आने वाले विजेंद्र ओला वर्तमान में सचिन पायलट के साथ खड़े हैं। शेष सभी परिवार चाहे रामनारायण चौधरी की विरासत संभाल रही विधायक रीटा चौधरी हो, मदेरणा परिवार की विरासत संभाल रही दिव्या मदेरणा हो या फिर तैयब हुसैन की विरासत संभाल रही मंत्री जाहिदा खान हो, ये सभी कांग्रेसी परिवार आलाकमान के साथ है। इधर, गुजरात की कमान संभाल रहे प्रभारी रघु शर्मा और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी भी कांग्रेस आलाकमान के साथ हैं। इसी तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राम नारायण मीणा, परसराम मोरदिया, नरेंद्र बुडानिया जैसे वरिष्ठ विधायक भी आलाकमान के साथ खड़े हैं।
