Aapka Rajasthan

Jaipur Acid Attack: राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, राह चलती 2 युवतियों पर किया एसिड अटैक

 
Jaipur Acid Attack: राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, राह चलती 2 युवतियों पर किया एसिड अटैक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आएं है। राजस्थान में बढ़ते अपराध के बीच अब राजधानी जयपुर में राह चलती दो युवतियों पर कैमिकल फेंकने का मामला सामने आया है। यह घटना शिवदासपुरा थाना इलाके के वाटिका में घटित हुई।  घटना में दोनों लड़कियां हल्की झुलस गई है। दोनों छात्राओं को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया।  जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं पुलिस को आरोपी युवक का एक फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी बाइक पर तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है। 

झुंझुनूं जिले में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, पुलिस ने युवक को छुड़कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

01

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। एसीपी चाकसू के. के. अवस्थी ने बताया कि बाइक सवार युवक ने सांवलिया रोड और वाटिका रोड पर छात्राओं पर केमिकल फेंका है। जिनमें से एक 22 वर्षीय आकांक्षा है। जो खुद पढ़ने के साथ ही कोचिंग में छात्रों को पढ़ाती है। आज कोचिंग से वापस लौटते समय से उस पर केमिकल फेंका गया। इसके चलते आकांक्षा की पीठ झुलस गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 

प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर संशय की स्थिति, सीएम के निर्धारण की डेडलाइन आज समाप्त

01

वहीं वारदात स्थल से 1 किमी की दूरी पर युवक ने दूसरी छात्रा फोरन्ता मीणा पर केमिकल फेंका है। इसके चलते उसका हाथ झुलस गया। उसे भी इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में केमिकल अटैक के दो केस आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों छात्राओं से जानकारी जुटाई। जहां पता चला कि दोनों छात्राएं एक दूसरे को नहीं जानती हैं और  न ही आरोपी युवक को पहचानती हैं। एसीपी चाकसू के. के. अवस्थी ने बताया कि दोनों छात्राएं को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं, दोनों ही वारदातों में एक ही युवक शामिल है जिसका फुटेज पुलिस को मिला है। फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्राओं के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिवदासपुरा थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।