Aapka Rajasthan

Rajasthan Forest Guard Exam 2022: आज दो पारियों में आयोजित होंगी वनरक्षक भर्ती परीक्षा, इन बातों का ध्यान रखकर जाएं परीक्षा सेंटर

 
Rajasthan Forest Guard Exam 2022: आज दो पारियों में आयोजित होंगी वनरक्षक भर्ती परीक्षा, इन बातों का ध्यान रखकर जाएं परीक्षा सेंटर

जयपुर न्यूज डेस्क। फॉरेस्ट गार्ड एवं फॉरेस्टर भर्ती 2020 की पिछले दिनाें रद्द हुई परीक्षा आज 11 दिसंबर 2022 को दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पारी दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।  राजस्थान वनरक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 4 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। लेकिन हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कैंडीडेट्स की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। 

बीजेपी प्रदेश में आगामी विधानसभा की तैयारियों में जुटी, गुजरात फॉर्मूला राजस्थान में किया जायेंगा लागू

01

परीक्षा सेंटर जाने से पहले अभ्यर्थी इन बातों का ध्यान अवश्य रखें-ः

आज प्रदेश के सात संभागों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से वचिंत होने से बचने के लिए कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले सेंटर पर रिपाेर्ट करनी हाेगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जो गाइडलाइन जारी की है और इसके अनुसार परीक्षार्थी ब्लैजर, कोर्ट, मफलर, जरकिन, जेब वाली स्वेटर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकते हैं। महिला अभ्यार्थियों के लिए भी यही गाइडलाइन है, इसलिए ऐसे कपड़ों का चयन करें जिससे आप ठंड से अपना बचाव भी कर सकें। परीक्षा की गाइड लाइन को पूरा कर भी कर सकें। सबसे काम कि बात यह है कि अपना प्रवेश पत्र यानि एडमिट कार्ड संभाल कर रखें, यदि अभी तक डाउनलोड नहीं किए तो आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर जल्द डाउन लोड करें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे है। ड्रेस कोड का पालन करें। यदि ड्रेस कोड का पालन नहीं करते तो आपको इंट्री मिलने में परेशानी हो सकती है। 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आज राहुल गांधी से पूछा छठा सवाल, कहा- प्रदेश में अवैध खनन माफिया पर कब लगेंगी रोक ?

01

आपको बता दें कि 2300 पदों के लिए बीते 12 और 14 नवंबर को यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी। लेकिन 12 नवंबर के दूसरी पारी का पेपर लीक होने से पूरे प्रदेश भर में बवाल मचा था। यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पेपर वायरल होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस परीक्षा को तुरंत रद्द करने का फैसला लिया था। पेपर लीक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य कि भी तलाश की जा रही है।