Rajasthan Breaking News: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आज राहुल गांधी से पूछा छठा सवाल, कहा- प्रदेश में अवैध खनन माफिया पर कब लगेंगी रोक ?
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से छठा सवाल पूछा है कि राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी? पूनिया ने कहा कि हमेसा की तरह राहुल गांधी का उनके सवालों पर कोई जवाब नहीं आया, लेकिन सवाल पूछने का उनका अपना धर्म है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि राहुल की राजस्थान यात्रा के दौरान वो उनसे हर रोज एक सवाल करेंगे। इसके तहत शनिवार को सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से छठा सवाल किया है।

सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि मैं आपको चेताने के लिए आया हूं, हमेशा की तरह आपका जवाब नहीं आया, लेकिन मेरा धर्म है कि आपकी पार्टी की जो सरकार चल रही है, उस पार्टी और सरकार के भीतर जो मुद्दे हैं उन्हें आप तक ठीक तरीके से पहुंचाऊं। ये मुद्दे आप तक पहुंचे या नहीं, मुझे पता नहीं, लेकिन जिस संभाग से आपने यात्रा शुरू की है, उस संभाग से यात्रा पूरा करके आगे जाएंगे। उस संभाग का एक प्रश्न है, सवाल मेरा नहीं है, आपके खुद के पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह का है, वो अक्सर चिट्ठी-पत्री करते हैं, खासतौर पर उन्होंने दो मसले उठाए हैं। एक मसला अवैधन खनन का था। उन्होंने इतना कहा कि सीएम से मंत्री की बर्खास्तगी की मांग तक की मांग कर डाली. क्या पूर्व मंत्री भरत सिंह की मांग पर संज्ञान लेंगे।
हनुमानगढ़ में बेखौफ बदमाश, दुकानदार पर 3 नकाबपोश बदमाशों के फायरिंग का वीडियो आया सामने

राहुल गांधी जी से छठवां सवाल है:-
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 10, 2022
राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी? pic.twitter.com/553t83pSfu
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में अवैध खनन माफिया पनपने और उस पर सरकार के संरक्षण का आरोप लगाया है। सतीश पूनिया ने कहा कि भारत सिहं अपनी पार्टी के हैं कम से कम देश की तो न सुनें, दल की न सुनें, आम लोगों की न सुनें, लेकिन क्या भरत सिंह की जिज्ञासा को शांत कर पाएंगे ? कुछ उस पर एक्शन लेंगे ? क्योंकि अवैध माइनिंग भरत सिंह के शब्दों से नहीं, बल्कि राजस्थान में जितना माफिया पनपा, उसमें अशोक गहलोत सरकार, कांग्रेस पार्टी और जनता के सामने सबसे बडा यक्ष प्रश्न अवैध माइनिंग का है।ऐसा लगता है कि आपकी सरकार के संरक्षण में ही यह सबकुछ हो रहा है, पर्दे के पीछे हो रहा है, अवैधन खनन के कारण कितना प्रतिशोध, हत्याएं हुई है, ये मैं नहीं कह रहा, आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने उठाया है, ऐसे में इसको लेकर कोई ठोस एक्शन उठाएंगे?
