Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झुंझुनूं में डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़

 
Rajasthan Breaking News:  झुंझुनूं में डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़

झुंझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झुंझुनूं जिले से सामने आई है। झुंझुनू जिले के सिंघाना, थाना इलाके के भोदन गांव में झुंझुनू पुलिस की स्पेशल टीम ने एक मिठाई की फैक्ट्री में दबिश देकर नकली मिठाई बनाने का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पहुंचे बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि सिंघाना थाना इलाके के पुराने भोदन गांव में डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली कलाकंद बनाने का कारखाना पकड़ा है। टीम ने मौके से 2 क्विंटल 10 किलो के करीब नकली कलाकंद के अलावा अन्य सामान जब्त किया है। कारखाने का मालिक टीम को देखते ही मौके से फरार हो गया है। 

जयपुर में दिवाली की रौशनी देखने के लिए विशेष रूट तैयार, बाजार और मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध

01

टीम ने कार्रवाई के बाद सिंघाना पुलिस को सूचना दी और मौके पर एफएसओ महेंद्र कुमार चतुर्वेदी को भी बुलाया गया। एफएसओ महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि डीएसटी टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पुराने भोदन गांव में एक मकान में नकली कलाकंद बनाने का काम चल रहा है। सूचना पर डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर 2 क्विंटल 10 किलो के करीब नकली कलाकंद अलग-अलग पैकेट में बनाकर सप्लाई के लिए तैयार था। कारखाने का मालिक टीम को देखते ही मौके से फरार हो गया है। पुलिस मकान मालिक रतन सिंह स्वामी की तलाश कर रहीं हैं।

श्रीगंगानगर में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान के ऊपर रह रहें परिवार को निकाला सुरक्षित

01

जानकारी में सामने आया की त्यौहारी सीजन में पुराने भोदन गांव में मकान के अंदर नकली कलाकंद बनाने वाले इसे अलवर का मशहूर मिल्क केक बताकर 200 रुपए किलो में बेचते थे। वर्तमान में दीपावली पर इसकी बाजारों में खपत की जा रही थी। पुलिस के अनुसार मकान मालिक मावा बनाने का कारोबार करता है। इससे पहले भी डीएसटी टीम और सिंघाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुराने भोदन में  बड़ी कार्रवाई करते हुए केमिकल पाउडर से कलाकंद बनाने का कारखाना पकड़ा था।