Rajasthan Corona: प्रदेश में एक बार फिर बढ़ता कोरोना वायरस का खतरा, पीएम मोदी आज कोरोना वायरस को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान सहित दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ-7 का संकट मंड़राता दिखाई दिया है। बता दें कि चीन में काेरोना कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं, दवाइयां खत्म हो गई हैं, इतनी मौतें कि लाशें रखने की जगह नहीं बची। ऐसे में पूरी दुनिया में डर का माहौल है। चीन में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को अलर्ट भेजा है। कोविड मरीजों के साथ पुरानी गाइड लाइन के अनुसार प्रोटोकॉल फोलो करने के निर्देश दिए है। दूसरे देशों से भारत आने वालों पर नजर रखने और उनकी टेस्टिंग करने के साथ वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस के लौटने की खबर सामने आ रही है जिसके चलते राजस्थान के स्वास्थ्य महकमों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक कोई नई गाइडलाइन राजस्थान में लागू नहीं हुई है, न ही कोई नई गाइडलाइन केंद्र सरकार से यहां भेजी गई है। यहां पहले से कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन ही लागू हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए है और कोरोना के मामले सामने आने पर टेस्टिंग बढ़ाने की बात कह रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि थर्ज वेब को लेकर जो तैयारी की गई थी वो अभी भी है और चूकिं राजस्थान में थर्ड वेब का ज्यादा असर नहीं था इसलिए यहां सबकुछ तैयार है।
आज होगा साल का सबसे छोटा दिन और लंबी रात, जाने आखिर क्या है इसकी वजह?
वहीं दुनिया में एक बार कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी आज दोपहर को कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करने वाले है। जिसके बाद आगे की गाइड़लाइन तय की जायेंगी। फिलहाल मौजूदा गाइड़लाइन को पालन करने के निर्देश दिए गए है। राजस्थान पब्लिक हेल्थ निदेशक डॉ. केएल मीणा ने बताया कि राजस्थान में सब कुछ पहले से ही तैयार है। यहां अभी कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है। सब कुछ पहले से ही तेजी से चल रहा है। ट्रिपल टी पर काम जारी है। कुछ भी रोका नहीं गया है। हां, केवल अभियान को थोड़ा स्लो किया गया है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का तो असर था इसलिए उस पर काम किया जा रहा है। टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर काम करना है। यही बचाव है और पूरा प्रदेश इसके लिए तैयार है। हमारी तैयारी पूरी है। कोई नई गाइडलाइन मिलेगी तो उसपर काम किया जायेगा।