Rajasthan Corona : प्रदेश में मौसमी बीमारियों के साथ बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, भरतपुर जिले में सबसे अधिक कोरोना मरीज आए सामने
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में मौसमी बीमारियों के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता दिखाई दिया है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में 350 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 2661 पहुंच चुके है। राजस्थान में भरतपुर जिला इस वक्त कोरोना का हाॅट स्पाॅट बनता नजर आया है। तीसरी लहर खत्म होने के करीब 6 माह बाद कोरोना फिर लौट आया है। अगस्त में ही सर्वाधिक 1088 लोग इसकी चपेट में आए हैं। इनमें 11 रोगी तो बुधवार को ही मिले हैं। जबकि इससे पहले फरवरी में 1446 लोग पॉजिटिव हुए थे।
पाली पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब को किया जप्त
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई तथा 244 नए मामलों की पुष्टि हुई। वही बुधवार को प्रदेश में 350 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं है ।खास बात यह है कि भरतपुर सिटी फिर हॉट स्पॉट बन रहा है। क्योंकि यहां एक महीने में 224 नए केस मिले हैं। जबकि जिले में सबसे कम 54 केस कामां ब्लाक में सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, कोविड-19 के कारण जयपुर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस संक्रामक बीमारी से 9627 लोगों की जान जा चुकी है। राजस्थान में मौसमी बीमारियों के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता दिखाई दिया है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में 350 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 2661 पहुंच चुके है।
इससे पहले 244 नए मामलों में राजधानी जयपुर के 47, अलवर के 32, जोधपुर के 18 और दौसा के 16 मरीज शामिल हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इस बार कोरोना ज्यादा गंभीर नहीं है। इसलिए लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी। बल्कि वे घर में ही ठीक हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है इन दिनों मौसमी बीमारियां फैल रही हैं। ज्यादातर लोग खांसी, जुकाम और बुखार (वायरल) से पीड़ित हैं। चूंकि कोरोना के भी ऐसे ही लक्षण होते हैं।