Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona: पीएम मोदी की कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी इसकी नई गाइडलाइन को लेकर यह जानकारी

 
Rajasthan Corona: पीएम मोदी की कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी इसकी नई गाइडलाइन को लेकर यह जानकारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण के बढ़ने से चौथी लहर की आंशका बढ़ती जा रहीं है। वहीं देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज पीए मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीसी के जरिए समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत मुंबई सर्किट हाउस से शामिल हुए है। इस बैठक में शामिल होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कोरोना की गंभीरता के बारें में जानकारी दी है। सीएम गहलोत ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य करना का विचार रखा है। 

कोरोना संक्रमण पर पीएम मोदी करेंगे सभी राज्यों के सीएम के साथ वर्चुअल बैठक, सीएम गहलोत होंगे शामिल


कोविड को लेकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट आया है। सीएम गहलोत ने लिखा कि इसकी गंभीरता को देखते हुए मुंबई से वीसी से कोविड की परिस्थितियों पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की जा रही सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लिया। कोविड के संक्रमण में बढ़ोत्तरी को एक चेतावनी के तौर पर लेकर, हम सब को पुनः कोविड प्रोटोकॉल की पालना शुरू कर देनी चाहिए।

कोविड सहायकों का धरना 27वें दिन भी जारी, आज गांधी के रूप में धूप में घुटनों पर बैठकर कर रहें प्रदर्शन

01

बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है जहां अप्रैल माह के 27 दिनों में 348 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले दर्ज किये गए है। पिछले तीन दिनों की बात करें तो राजधानी जयपुर में कोरोना की तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है. महज पिछले तीन दिन के अंदर जयपुर में 99 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए है  

02

राजधानी जयपुर के जगतपुरा, मानसरोवर, सांगानेर और वैशाली नगर क्षेत्र में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित केस दर्ज किए गए है। बात करें जयपुर में कोरोना की वर्तमान स्थिति की तो कल तक जयपुर में कुल 20 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे, जिनमें से 6 मरीज जनरल वार्ड में ,7 ऑक्सीजन बेड पर ,तीन वेंटीलेटर पर और चार आयुसीयु वार्ड में भर्ती थे। बीते 24 घंटे में राजस्थान 50 नए मामले दर्ज किए गए है जिसमें 30 अकेले जयपुर में पाएं गए है। देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने भी वीसी के जरिए समीक्षा की थी। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुंबई से इस वीसी में जुड़े थे।