Rajasthan Breaking News: कोरोना संक्रमण पर पीएम मोदी करेंगे सभी राज्यों के सीएम के साथ वर्चुअल बैठक, सीएम गहलोत होंगे शामिल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वह बुधवार दोपहर 12 बजे राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे और कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
करौली में परिसंपत्तियों के नुकसान और घायलों को मिलेंगी आर्थिक सहायता, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
At 12 noon tomorrow, 27th April, will be interacting with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2022
इससे पहले पीएमओ ने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन देंगे। देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण और मौतें फिर से बढ़ने लगी हैं। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया था कि कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करते रहे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।
करौली में परिसंपत्तियों के नुकसान और घायलों को मिलेंगी आर्थिक सहायता, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना के मामले लगात्तार बढ़ रहें है और ऐसे में सीएम अशोक गहलोत मुंबई से इस बैठक में शामिल होकर राज्य में बढ़ रहें कोरोना मामलों की जानकारी पीएम मोदी के साथ साझा कर उनसे इस विषय में चर्चा करेंगे। सीएम गहलोत के कोरोना प्रबंध की पहले भी पीएम मोदी तारीफ कर चुके है। ऐसे में आज की इस बैठक में पीएम मोदी सीएम गहलोत के कोरोना सुझाव को अन्य राज्यों पर लागू कर सकते है।

राजस्थान में इस वक्त नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 205 पहुंच गया है और बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 30 और राज्य में 50 नए कोरोना के मामले सामने आएं है। देश में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है।
