Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, पिकअप और ट्रक में भिड़ंत दंपती की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, पिकअप और ट्रक में भिड़ंत दंपती की दर्दनाक मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी के कानोता थाना इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है। जब एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद सड़क के दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रहे वाहन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में लिफ्ट लेकर पिकअप में सवार हुए दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

जयपुर में रिटायर्ड एडीजी के घर में लूट से मचा हड़कंप, जांच में जुटी एफएसएल की टीम

01

हादसे के बाद पिकअप में भरी हुई कैचप की बोतलें सड़क पर कई मीटर तक बिखर गई और सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।  कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि हादसा रिंग रोड पर घटित हुआ जहां एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद सामने से आ रहे वाहन से जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायल पिकअप में ही फंसे रहे जिन्हें बाहर निकालने में 1 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। इसके बाद दोनों घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है। 

राजस्थान के बेरोजगारों का गुजरात में सत्याग्रह, पुलिस ने उपेन यादव सहित कई बेरोजगारों को किया गिरफ्तार

01

हादसे में जान गंवाने वाले दंपती की शिनाख्त उत्तर प्रदेश निवासी चूले खान और शानो के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में आगरा रोड स्थित बगराना में निवास कर रहे थे और खिलौने व अन्य सामान बेचने का काम किया करते थे। दंपती ने देर रात शिवदासपुरा से पिकअप चालक से लिफ्ट मांगी थी और शिवदासपुरा से कानोता आते वक्त रिंग रोड पर हादसे का शिकार हो गए है। हादसे के बाद पिकअप में भरी हुई कैचप की बोतलें कई मीटर तक फैल गई. क्षतिग्रस्त पिकअप को रिंग रोड से हटाकर किनारे करने और रोड पर बिखरी बोतलों को हटाने में 1 घंटे से भी अधिक समय लग गया। इस दौरान रिंग रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे सुचारू कराने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि पिकअप किस वाहन से टकराई अभी तक इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।