Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान के बेरोजगारों का गुजरात में सत्याग्रह, पुलिस ने उपेन यादव सहित कई बेरोजगारों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान के बेरोजगारों का गुजरात में सत्याग्रह, पुलिस ने उपेन यादव सहित कई बेरोजगारों को किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य सरकार से उम्मीद छोड़ चुका प्रदेश का युवा बेरोजगार राजस्थान से बाहर गुजरात में जाकर आंदोलनरत है। बेरोजगारों की दांडी यात्रा सातवें दिन अहमदाबाद पहुंची और यहां युवा बेरोजगार अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर सत्याग्रह किया है। कांग्रेस भवन के बाहर करीब 200 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस भवन को घेरा और बाहर विरोध प्रदर्शन किया।  साथ ही बेरोजगार युवकों ने अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी भी की है। जिसके बाद पुलिस ने उपेन यादव सहित 3 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 100 से अधिक युवाओं को हिरासत में लिया है। 

जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का दूसरा दिन, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01


प्रदेश के युवा बेरोजगारों को एजेंट, भिखारी और युवाओं की दांडी यात्रा को बीजेपी का प्रायोजित आंदोलन बताने से आहत युवाओं ने कांग्रेस को तानाशाही और अंग्रेजवादी बताया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि युवा बेरोजगारों के दांडी यात्रा और सत्याग्रह से कांग्रेस सरकार नहीं जागती, और उनकी मुलाकात राहुल गांधी, अशोक गहलोत और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा से नहीं होगी तो फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोका जाएगा। प्रदेश के युवा बेरोजगार दांडी यात्रा के दौरान कभी रोड पर तिरपाल बिछाकर सोए तो कभी उसी तिरपाल को बारिश में सिर ढकने के लिए इस्तेमाल किया है।आंदोलन की अगुवाई कर रहे उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही और तानाशाही के खिलाफ प्रदेश के बेरोजगारों ने 2 अक्टूबर को दांडी यात्रा शुरू की थी.। सातवें दिन 150 किलोमीटर पैदल सफर कर पालनपुर से अहमदाबाद पहुंचे हैं और कांग्रेस कार्यालय के बाहर सत्याग्रह किया है। 

जयपुर में रिटायर्ड एडीजी के घर में लूट से मचा हड़कंप, जांच में जुटी एफएसएल की टीम

01


उपेन यादव ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार अपने आप को गांधीवादी सरकार बताती है, लेकिन ये सरकार हिटलरवादी-अंग्रेजवादी सरकार है, जो युवाओं का अपमान कर रही है। प्रदेश के युवाओं ने मुख्यमंत्री को अभिभावक समझा था, लेकिन उनके राज में प्रदेश का युवा सड़कों पर सोया, मंदिरों में सोया, बरसात में भीगा, कई युवाओं के हालात गंभीर बने, फिर भी उनकी सुध नहीं लेना तानाशाही है। लेकिन युवा अंतिम सांस तक ये लड़ाई लड़ेंगे। पहले सत्याग्रह करेंगे और फिर भी बात नहीं मानी तो भारत जोड़ो यात्रा को रोक कर युवाओं की ताकत का एहसास कराएंगे। उन्होंने कहा कि वो कमजोर नहीं हैं. युवा उन मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो सरकार ने वादे किए थे, बजट में घोषणा की थी, लिखित में समझौते किए थे, उन मांगों को लेकर युवा अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।