Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ कई शहरों में गहराया जल संकट, हर घर जल, हर घर नल योजना भी बेअसर

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ कई शहरों में गहराया जल संकट, हर घर जल, हर घर नल योजना भी बेअसर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबरमें आपको बता दें कि प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी भीषण गर्मी के बीच हर साल राजस्थान को पानी के लिए तरसना पड़ता है। सरकार दावे कर रही है कि पूरे राजस्थान को हर घर जल और हर घर नल योजना से पानी पिलाया जा रहा है। लेकिन मरुधरा में बढ़ती भीषण गर्मी में सरकार की यह योजन बेअसर होती दिखाई दे रहीं है। राजस्थान के कई शहरों में अभी से ही जल संकट गहरात नजर आ रहा है। कुएं सूखे, हैडपंप प्यासे, टंकिया में पानी नहीं और नल पानी के तरस रहे, ये हालात बाड़मेर, जैसलमैर या पाली की नहीं, बल्कि जयपुर से 90 किलोमीटर दूर विराटनगर के दिखाई दे रहे है।

मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस करेंगी चिंतन शिविर, राजधानी जयपुर हो सकता आयोजन

01

राजधानी जयपुर के नजदीकी शहर विराटनगर के लोग पानी के लिए लोग तरस रहे है। विराटनगर में 5 दिन में महज एक बार पीएचईडी घरों में पानी सप्लाई कर रहा है, जो भी कम समय के लिए कर रहा है। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, राजधानी के नजदीक यह हालात है तो बाकी जिलों में जल संकट ज्यादा गहरा सकता है। प्राइवेट टैंकर के जरिए लोगों की घरों में पानी इकट्टा करना पड़ता है। गर्मियां आते ही प्रदेश के 46 प्रतिशत कस्बों में जल संकट शुरू हो गया है। राजस्थान के 18 कस्बों में 96 घंटे में एक बार पानी आ रहा है। इसके अलावा 15 कस्बों में 72 घंटे में और 71 कस्बो में 48 घंटे में एक बार पानी आ रहा है। 95 कस्बों में पानी का संकट बढ गया है। पीएचईडी राजस्थान के 208 कस्बो में पानी पिला रहा है। जिसमें से 18 कस्बो में 96 घंटे में एक बार पानी पहुंच रहा है। इस वक्त पाली के कस्बों में सबसे ज्यादा जलसंकट गहरा रहा है।

करौली में 12 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू, आज सुबह 9 बजे से 5 तक सभी दुकानें खोलने की छूट

02

प्रदेश के अजमेर, केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर,पुष्कर नागौर, मुंडवा, कुचेरा, डेगाना, शाहपुरा, टोंक, मालपुरा, माउंट आबू समेत 71 कस्बों में दो दिन में एक बार पानी आ रहा है। इस मामले पर जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर सीएम चौहान का कहना है 143 कस्बों में पानी की कमी को देखते हुए जल परिवहन की तैयारी कर ली है। वहीं, जलदाय मंत्री महेश जोशी का कहना है कि पानी के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि हर व्यक्ति को पानी मिले। इसके लिए सरकार पाली में, वाटर ट्रेन भी चला रही है। साथ अन्य जिलों में भी पानी की समस्या को दूर करने के लिए योजनाएं बनाई जा रहीं है।