Rajasthan Breaking News चौमू में विश्वकर्मा थाना पुलिस को मिली सफलता, मोबाइल छीनने वाले एक अपराधी को किया गिरफ्तार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के चौमू इलाके में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस को भी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले शातिर मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस वक्त आरोपी से पूछताछ कर रहीं है। इससे स्नैचिंग की कई अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।
भरतपुर में हथकड़ शराब पर पुलिस की कार्रवाई, 8 ठिकानों पर दबिश देकर 1 हजार लीटर वॉश को किया नष्ट
जयपुर के विश्वकर्मा थाना पुलिस ने स्नैचिंज की बढ़ती घटनाओं पर एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक और कई मोबाइल पुलिस ने जब्त किए है। विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपी शाहरुख खान को मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी शाहरूख खान के खिलाफ शहर के विभिन्न पुलिस थानों में 1 दर्जन से ज्यादा छीना झपटी के मामले दर्ज हैं और पुलिस को इस आरोपी की तलाशी थी। पुलिस ने आरोपी को जयपुर के चौमू इलाके स गिरफ्तार किया है।
मंत्री हेमाराम चौधरी का बाड़मेर के गुढ़ामलानी का दौरा, किसानों ने फसल खराब पर की मुआवजे मांग
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी शाहरूख खान से स्नैचिंग के मामलों को लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। वहीं इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। विश्वकर्मा पुलिस थाने में तैनात चेतक पुलिस जाब्ते की इस पूरी कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही है।