Rajasthan Breaking News: मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया बाड़मेर का दौरा, किसानों ने फसल खराब को लेकर की मुआवजे मांग
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी कल बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे है। इस दौरान मंत्री हेमाराम चौधरी ने क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए और लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस जिला मुख्यालय पर किसानों ने फसल खराब पर मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री हेमाराम चौधरी से मुलाकात की और सरकार से समाधान करवाने की मांग रखी है।
जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हाथी दांत के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजस्थान के वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हाल ही गुड़ामालानी मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय, धोरीमन्ना में उप जिला अस्पताल, सभी पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साथ ही सड़कों के भी काम हुए हैं। साथ ही 500 की आबादी वाले क्षेत्र को भी सड़कों से जोड़ा जाएगा। मंत्री से वन विभाग के पास वाहनों की कमी को लेकर सवाल किया गया तो मंत्री ने कहा कि बजट को लेकर समस्या है। जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेंगा। मंत्री चौधरी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि पिछली बार जब गुड़ामालानी के दौरे पर आया उस दौरान किसानों की जो समस्याएं सुनी थी, उनको लेकर मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को समस्या से अवगत करवाया था। उन्होंने किसानों के हित में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
भरतपुर में हथकड़ शराब पर पुलिस की कार्रवाई, 8 ठिकानों पर दबिश देकर 1 हजार लीटर वॉश को किया नष्ट
वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए गुड़ामालानी के लिए बड़ी बात कही मंत्री चौधरी ने कहा कि गुड़ामालानी में वन रेंज खुलवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पार्क विकसित करने को लेकर भी प्रयासरत हूं। जो बहुत जल्द स्वीकृत करवाया जाएगा। इसके अलावा सरकार किसानों के हित के लिए अलग से कृषि बजट लेकर आई है, इससे किसानों को लाभ मिलेंगा।