Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में कल से लगेंगी 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन, राज्य के 45 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में कल से लगेंगी 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन, राज्य के 45 लाख बच्चों का होगा टीकाकरण

जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देश में कल यानि 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेंगा। इसी के चलते राजस्थान सरकार ने भी बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां कर ली है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन और सरकार लगातार काम कर रही है और कल 16 मार्च से प्रदेशभर में 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग शुरू किया जायेंगा। वहीं, चीन में एक बार कोरोना संक्रमण के फैलने से इस खतरा फिर बढ़ने लगा है।

भीलवाड़ा में श्री राम होटल में युवक और युवती ने किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कल ट्वीट करके लिखा कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित, ऐसे में विशेषज्ञों का भी कहना है कि बच्चों का टीकाकरण जरूरी है और जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाए। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी की मानें तो राजस्थान में 12 से 14 वर्ष की आयु के तकरीबन 45 लाख बच्चे इस श्रेणी के लाभार्थी है। जिसके लिए राजस्थान स्वास्थ्य विभाग टीकारण करने की तैयारी कर चुका है और कल से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत राजस्थान के 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जायेंगा।

सुप्रीम कोर्ट से bstc डिग्री वाले अभ्यार्थियों को बड़ी राहत, 15 हजार 500 पदों पर नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ

02

वैक्सीन को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि केंद्र सरकार का यह कदम सराहनीय है, क्योंकि बच्चों का टीकाकरण काफी जरूरी है और जल्द से जल्द सभी आयु वर्ग के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाए। क्योंकि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए टीकाकरण काफी जरूरी है। इसके अलावा निर्देश जारी करते हुए केंद्र ने कहा है कि 60 साल से अधिक की आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज भी लगवा सकेंगे।