Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: आरक्षण छोड़ने के बयान पर बवाल हुआ तो जसकौर मीणा ने बदले अपने सुर, आरक्षण बयान पर दी सफाई

 
Rajasthan Breaking News: आरक्षण छोड़ने के बयान पर बवाल हुआ तो जसकौर मीणा ने बदले अपने सुर, आरक्षण बयान पर दी सफाई

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आरक्षण छोड़ने के बयान पर बवाल हुआ तो सांसद जसकौर मीणा ने अपने सुर बदलते हुए कहा कि मेरा वक्तव्य यह था कि केन्द्र सरकार ने एससी-एसटी के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनमें जो अनुदान मिलता है या आरक्षित लोगों को जो लाभ मिलता है, उसको सक्षम लोग छोड़ सकते हैं। संविधान में जो आरक्षण मिला है, उससे जोड़कर गलत मतलब निकाल लिया है। मेरा वक्तव्य सिर्फ योजनाओं और छात्रवृत्ति को लेकर था, मूल आरक्षण को लेकर नहीं था। किरोड़ी लाल मीणा की ओर से इस्तीफा मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि क्या बोलूं ऐसे लोगों के लिए।

डूंगरपुर में निजी अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट और तोड़फोड़, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

01

आपको बता दें कि सांसद जसकौर मीणा के बयान पर उन्हीं की पार्टी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया में कहा कि क्या वाकई दौसा सांसद सक्षम हो गई हैं? अगर वह आरक्षण का फायदा नहीं ले रहीं तो दौसा आरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ा? इसके साथ ही किरोड़ी ने जसकौर को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि आरक्षित सीट से जसकौर मीणा इस्तीफा दें, जिससे किसी जरूरतमंद आरक्षित व्यक्ति को मौका मिल सके। किरोड़ी ने कहा कि ऐसे बयानों का कोई तुक नहीं है। ये आरएसएस की ओर से दिलाया हुआ बयान है। दौसा सांसद आरएसएस की भाषा बोल रही हैं। आरएसएस शुरू से ही आदिवासियों के आरक्षण के खिलाफ रहा है। समय आने पर मीणा समाज जसकौर मीणा व आरएसएस को उचित जवाब देगा।

रीट पेपर लीक मामले की ईडी करेंगी जांच, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया 400 करोड़ का बड़ा घोटाला

02

सांसद जसकौर मीणा ने जयपुर में शुक्रवार को कहा था कि जो लोग सक्षम और संपन्न हो रहे हैं, उन्हें आरक्षण का फायदा जरूर छोड़ना चाहिए। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वो खुद भी आरक्षण छोड़ चुकी हैं। सांसद ने कहा कि वो न तो कॉलेज में ज्यादा पढ़ी और न ही स्कूल में ज्यादा पढ़ी, लेकिन नदी में जिस तरह पत्थर अच्छे आकार में आ जाता है, उसी तरह वह लगातार चलते-चलते सक्षम हुई हैं। जब मैं सक्षम बन गई तो मैंने अपने बच्चों का आरक्षण छोड़ा और बेटियों का आरक्षण छोड़ा है।