Rajasthan Breaking News: प्रदेश में तीन कारोबारी समूह पर छापा कार्रवाई में 100 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा, आयकर विभाग ने 2.50 करोड़ की ज्वैलरी भी की जब्त
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले चार दिन से बीकानेर और नोखा में तीन कारोबारियाें के ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। नोखा के हनुमान झंवर ग्रुप ने सबसे ज्यादा 52 करोड़ रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है। यह ग्रुप ग्वार-गम और दालों का कारोबार करता है। वहीं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष और ऑटो मोबाइल कारोबारी जुगल राठी ने 10 व सुखदेव चायल ग्रुप ने 8 करोड़ रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है। इनके ठिकानों पर गुरुवार से कार्रवाई चल रही थी। रविवार रात तक सभी ठिकानों पर कार्रवाई पूरी हो गई है।
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के सहायक निदेशक अरविंद मीणा ने बताया रविवार को भले ही सभी ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी हो, लेकिन चार दिन में मिले दस्तावेजों और अघोषित आय की पड़ताल का सिलसिला जारी रहेगा। मीणा ने बताया कि जांच के दौरान बीकानेर में एक कारोबारी के ठिकाने पर दुबई में किए गए प्रॉपर्टी निवेश के डॉक्यूमेंट भी मिले थे। वहीं कोरोना काल के दौरान नोखा के दाल कारोबारी द्वारा विभिन्न बिजनेस में किए गए निवेश के बारे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। चार दिन से चल रही इनकम टैक्स के छापे को बीकानेर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। इससे पूर्व एक साथ तीन कारोबारियों के 40 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कभी नहीं हुई थी।
प्रदेश के 7 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के सहायक आयकर निदेशक अरविंद मीणा ने बताया कि सर्च की कार्रवाई में डेढ़ करोड़ रुपए की गोल्ड ज्वैलरी और करीब एक करोड़ रुपए की नकदी को सीज किया गया है। इनके बारे में संबंधित कारोबारी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। वहीं, इनकम टैक्स की रैड में 15 लाॅकर्स भी मिले है। जिनमे से अब तक 9 लाॅकर्स का खोला जा चुका है। जिनमे बेनाम संपत्ति के कागजात और ज्ैवलरी मिली है। अभी बाकी लाॅकर्स को खोलना शेष है।