Rajasthan Breaking News: प्रदेश में चल रहा फागोत्सव का दौर, जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में लट्ठमार होली का किया आयोजन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में फाल्गुन के इस महीने में इस समय फागोत्सव का दौर चल रहा है। ऐसे में राजधानी जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में हर दिन फागोत्सव मनाया जा रहा है। गोविंद देवजी के मंदिर में विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी गई है। इस मौके पर होली की धमाल के बीच नृत्य और गायन की जुगलबंदी भी नजर आई। कोरोना की वजह से 2 साल बाद गोविंद देवजी मंदिर में होली महोत्सव आयोजित किया गया है।
बाड़मेर में नसबंदी के बाद विवाहिता की मौत पर हंगामा, 40 घंटे बाद भी परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
कोरोना के चलते पूरे दो साल बाद होलिकोत्सव के तहत शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के दरबार में फाग-राग के साथ गोपियों ने मंदिर में जमकर लट्ठमार होली खेली है। 30 से अधिक कलाकारों ने बरसाने की लठमार होली को गोविंद की नगरी में साकार कर किया है। गोविंद देवजी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजुम कोरोना काल के बाद पहली बार देखने को मिला है। वहीं इससे पहले संजय रायजादा व मंजू शर्मा ने रंग बरसे गुलाबी दोय नैना में... होली की धमाल पेश की है। इस बीच समंदर खा ने भी प्रस्तुति दी है। श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से फागोत्सव कार्यक्रम हुआ। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में होलिकोत्सव के तहत आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
अलवर में बदमाशों ने एटीएम लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, 25 लाख 83 हजार से भरे ATM को लूटा
गोविंद देवजी के मंदिर में दिल्ली और कोलकाता के कलाकार विशेष प्रस्तुतियां देंगे। पुष्प वर्षा, चंग, धमाल, बांसुरी वादन के साथ भजनों की स्वर लहरियां बिखरेगी। पुष्प फागोत्सव का कार्यक्रम 14 और 15 मार्च को होगा। भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजन अमृत वर्षा अनुष्ठान करेंगे। शेखावाटी और अजमेर के कलाकार नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। होली पर्व का विशेष कार्यक्रम 16 मार्च को होगा कोलकाता के मालीराम शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे।