Rajasthan Breaking News: पशुधन सहायको के कार्य बहिष्कार का आज तीसरा दिन, सरकार ने सस्पेंशन से लेकर बर्खास्तगी तक कार्रवाई की दी चेतावनी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में पशु चिकित्सा कर्मचारी पिछले तीन दिनों से अवकाश पर हैं। सरकार पशु चिकित्सक संघ से समझाइश कर रही है, लेकिन अब तक वार्ता सफल नहीं हो सकी है। इसी बीच सरकार ने पशु चिकित्सा कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कहते हुए चेतावनी दी है। पशुपालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों को वापस काम पर नहीं लौटने की स्थिति में कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही कहा कि जो कर्मचारी गायों में फैली इस बीमारी के विकट समय में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे उनके खिलाफ जो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, उसमें इन कर्मचारियों के सस्पेंशन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई शामिल होगी।
पशुपालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने कहा कि कुछ लोग हैं जो इन लोगों को मिस लीड कर रहे हैं, लम्पी स्किन डिजीज चल रहा है उसको कंट्रोल करना अलग बात है और इनकी मांगे पूरी कर, उस पर कार्रवाई करना अलग चीज है। उन्होंने कहा कि हमने कर्मचारियों को बताया था कि जिन 11 बिंदु की मांग वो रख रहे हैं, उसमें विभाग के स्तर पर जो हो सकता था वह किया जा चुका है। इनमें तीन मांग है उसके लिए वित्त विभाग की अनुमति आवश्यक है। उसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जिसे लेकर तारीख कमिट नहीं की जा सकती है, लेकिन संभावना है कि वह मांगें भी जल्द ही पूरी हो जाएगी।
पाली पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब को किया जप्त
पशुपालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने आगे बताया कि धमकी देकर, सामूहिक अवकाश पर जाना गलत है और विभाग पहले ही लंपी डिजीज के कंट्रोल के लिए सख्ती बरत रहा है। इसलिए 1 अगस्त से ही सभी कर्मचारियों के अवकाश कैंसिल किए थे, अब जो अवकाश पर गए होंगे और जो परमिशन के बिना अवकाश पर जाएगा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उसे लेकर आदेश पहले से जारी हो चुका है। अनुशासनात्मक कार्रवाई में केवल सस्पेंशन नहीं बल्कि बर्खास्तगी भी है और जो सरकार को कॉर्पोरेट नहीं करेगा उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। सरकार ऐसे समय में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेग। उन्होंने कहा कि लंपी डिजीज से गायों के मरने की संख्या भले ही रोजाना 1500 से घटकर 1100 तक पहुंच गई है, लेकिन अभी भी इस बीमारी से निपटने में कुछ दिन और लगेंगे।