Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 30वां दिन, आज हनुमान बेनिवाल पहुंचेंगे धरना स्थल

 
Rajasthan Breaking News: कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरना का आज 30वां दिन, आज हनुमान बेनिवाल पहुंचेंगे धरना स्थल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड सहायकों के धरने को 30वां दिन है और रालोपा अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनिवाल सुबह 11 बजे सीएचए के धरने में शामिल होने वाले है। इस बात की जानकारी सांसद हनुमान बेनिवाल ने ट्वीट कर दी है। हनुमान बेनिवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 30 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 09:30 बजे से जयपुर के जालूपुरा स्थित आवास बी-7 पर जन सुनवाई व आगंतुकों से मिलने का कार्यक्रम रहेगा व 11 बजे बाद जयपुर आवास से पुलिस आयुक्तालय के सामने शहीद स्मारक पर सीएचए द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर जाने का कार्यक्रम है।

प्रदेश में बढ़ती कोरोना की चौथी लहर की संभावना, बीते 24 घंटे में सामने आए 89 नए कोरोना केस

01


राजधानी जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने में अब तक सांसद किरोड़ लाल मीणा सहित कई नेता शामिल होकर कोविड सहायकों की मांगों का समर्थन कर चुके है। वहीं, सीएमओ में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की वार्ता भी हुई है। लेकिन यह वार्ता असफल होने के कारण कोविड सहायक अपनी मांगों पर अड़े हुए है। कोविड सहायको ने 30 अप्रैल यानि के बाद आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी है। जयपुर में करीब एक महीने से कोविड स्वास्थ्य सहायक धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने अपने खून से एक हजार पोस्ट कार्ड भी लिखे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे। धरने पर बैठे स्वास्थ्य सहायकों को कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती हम धरने पर बैठे रहेंगे। 

प्रदेश में तंबाकू को लेकर विशेष अभियान, राज्य को तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य से आज काटे जायेंगे चालान

02

राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोना के समय में अस्थाई तौर पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की थी। कोरोना खत्म होने के बाद बीते माह मार्च में 28 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायको  को हटा दिया गया। इसके बाद से सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांगे है कि उनका नियमितिकरण किया जाएं और बकाया भुगतान जल्द दिया जाए। कोविड स्वास्थ्य सहायको का कहना है कि जब सरकार के विधायक और मंत्री उनकी मांगों का सम​र्थन कर रहे, तो सीएम गहलोत इस पर कार्रवाई कब करेंगे।