Live Rajasthan Covid Status: प्रदेश में बढ़ती कोरोना की चौथी लहर की संभावना, बीते 24 घंटे में सामने आए 89 नए कोरोना केस
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दिए है। राजस्थान में कोरोना के मामलों के बढ़ने से राज्य में संक्रमण की चौथी लहर की संभावना बढ़ गई है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 12,83,595 पर पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 9552 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। बीते कुछ समय से कोरोना के मामलों में कमी होने लगी थी। लेकिन अब एक बार फिर राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ रहें है।
प्रदेश में बढ़ता बिजली संकट, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की 5 यूनिट से बिजली उत्पादन हुआ बंद

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर की चपेट में आता दिखाई दे रहा है. बीते कुछ समय से प्रदेश में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है और प्रदेश में 89 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले है। प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं। जयपुर 68 नए कोरोना के मामले सामने आएं है।

हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि बीते कुछ समय से संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर से संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अलवर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, सवाई माधोपुर और उदयपुर से संक्रमण के 1-1, अजमेर, बारां और कोटा से 2-2 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा धौलपुर से 7 और जोधपुर से संक्रमण के 3 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के 329 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें सर्वाधिक 247 एक्टिव केस जयपुर में दर्ज किए गए हैं।
