Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में चिकित्सकों का आज महापड़ाव, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व कोविड़ स्वास्थ्य सहायक करेंगे विधानसभा का घेराव

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में चिकित्सकों का आज महापड़ाव, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व कोविड़ स्वास्थ्य सहायक करेंगे विधानसभा का घेराव

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर में चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर महापड़ाव करने वाले है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद किरोड़ी किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में आज कोविड स्वास्थ्य सहायक विधानसभा का घेराव करेंगे। बता दे कि करीब आधा दर्जन चिकित्सक संगठनों ने विधानसभा घेराव और महापड़ाव कर आंदोलन की चेतावनी दी हैं। विधानसभा के सत्र के दौरान अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई है।

जोधपुर में पिता ने अपने दो मासूम बेटों को गला दबाकर मारा, खुद ने भी की फांसी लगाकर आत्महत्या

01

जयपुर में महापड़ाव कर चिकित्सक संगठनों ने विधानसभा घेरने का ऐलान किया हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में युवा जयपुर पहुंच कर अपनी मांगों मनवाने के लिए हुंकार भरेंगें।आंदोलन में एलोपैथी,आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सक पद्धति से जुड़े अधिक कार्मिक शामिल होंगे। अधिकत्तर संगठनों की मांगे रोजगार से जुड़ी हैं। जिसमें नियमित भर्ती,संविदा पर रोजगार और ठेका प्रथा को दूर करने की मांग हैं। भर्ती की मांग को लेकर डीडीसी सहायक एसोसिएशन राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के बैनर तले डीडीसी सहायक आंदोलन करेंगे। एसोसिएशन के प्रेम सिंह ने बताया कि डीडीसी सहायकों को डॉक्टर्स ने भी समर्थन दिया है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संगठना का समर्थन मिलने के बाद गुरुवार को कार्यरत सभी डीडीसी सहायक जयपुर कूच करेंगे और नियमित भर्ती की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे।

कोटा संभाग में एनआईए की टीम ने दी दबिश, पीएफआई से जुड़े लोगों और संगठन पर बड़ी कार्रवाई

01

रोजगार की मांग कर रहे हजारों कोविड स्वास्थ्य सहायक भी आज विधानसभा घेराव करेंगे। सीएचए ने इस माह के पहले सप्ताह में महापुरा में राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में महापड़ाव डाला था। यह आंदोलन सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देकर समाप्त किया गया था। जिसमें कहा था कि सरकार 15 दिन में सीएचए को संविदा कैडर में शामिल कर नियुक्ति दें नहीं तो 22 सितंबर से विधानसभा घेराव किया जाएगा। इसके अलावा कई चिकित्सक संगठन जो जिन्होंने भी विधानसभा घेराव की चेतावनी हैं। ऑल इंडिया डेंटीस्ट एसो.ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है।