Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम, सीएम गहलोत ने सरस दूध के बढ़े दाम वापस लेने के दिए निर्देश

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम, सीएम गहलोत ने ने सरस दूध के बढ़े दाम वापस लेने के लिए दिए निर्देश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में सरस दूध और छाछ महंगी होने के बाद अब पेट्रोल-डीजल और घरेलू सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। इधर महंगाई की मार से परेशान आम लोगों को राहत देते हुए सीएम गहलोत ने सरस दूध के बढ़े दाम वापस लेने के लिए निर्देश दिए हैं। इससे राज्य सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है।

विधानसभा में सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा का बड़ा बयान— हां मै गुलाम हूं और हमेशा कांग्रेस का गुलाम रहूंगा

01

आपको बता दें कि बीते 10 मार्च को जयपुर डेयरी ने सरस दूध और छांछ में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी थी। इस हिसाब से सरस गोल्ड का आधा लीटर पैक 29 रुपए, एक लीटर पैक 58 रुपए और 6 लीटर पैक 348 रूपए का हो गया था। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीदने पर प्रति लीटर 2 रुपए अधिक देने का भी फैसला किया गया था। इससे दुग्ध उत्पादकों में तो खुशी थी पर आम लोगों के लिए दूध के भाव बढ़ गए थे। इसके बाद जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव समाप्त हुए राज्य में फिर पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के दाम बढ़ गए है। ऐसे में सीएम गहलोत ने लोगों को राहत देते हुए हाल ही में दूध की बढ़ी दरें वापस लेने को कहा है।

उदयपुर में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला, मारपीट में घायल ऑटो चालक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम

02

सीएम गहलोत ने आज राज्य के सभी 23 जिला दुग्ध संघों को सरस दूध की दरें नहीं बढ़ाने के निर्देश दिए है। इससे राज्य में अब सरस दूध के दाम नहीं बढ़ाए जायेंगे। लेकिन आज से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ गए है। अब पेट्रोल 88 पैसे, डीजल 83 पैसे और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपए महंगे दामों पर मिलेंगा। वहीं, अभी आने वाले दिनों में इनके दाम और भी बढ़ाएं जा सकते है।