Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बढ़ती भीषण गर्मी, अधिकत्तर जिलों का तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बढ़ती भीषण गर्मी, अधिकत्तर जिलों का तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के अधिकांश इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं जहां कई जिलों में लू चलने लगी है। इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित होता नजर आया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीटवेव की चेतावनी जारी की है। पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों का तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। 

प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ कई शहरों में गहराया जल संकट, हर घर जल, हर घर नल योजना भी बेअसर

01

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार इस वक्त राजस्थान के पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी पड़ रहीं है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी-बांसवाडा में 45.2-45.2 डिग्री, चूरू में 45 डिग्री, बीकानेर-टोंक में 44.7-44.7 डिग्री, बाडमेर-पिलानी में 44.6-44.6 डिग्री जालौर-डूंगरपुर में 44.4-44.4 डिग्री, और अन्य स्थानों पर 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। इन जिलों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जिलों में आगामी 3 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तत्पश्चात दो-दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

करौली उपद्रव मामले पर बीजेपी नेता आज राज्यपाल को देंगे ज्ञापन, केंद्र सरकार को भी भेजी जायेंगी रिपोर्ट

02

राजस्थान में अप्रैल में ही मई—जून जैसी गर्मी पड़ रहीं है। इससे दिन के समय सड़के और बाजार सुनसान नजर आ रहें है। लोग पानी और छाव के जरिए गर्मी से बचने का प्रयास कर रहें है। राजधानी जयपुर में आज का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया है। इससे लोग भीषण गर्मी में घरों से बाहर निकलने में कतर रहें है। वहीं, बाड़मेर, जैसलमेर के रेगिस्तान इलाको में तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है। यहां पर जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। लोगों को लू के थपेड़ों से बचने का प्रयत्न करते हुए राज्य के कई जिलों में देखा जा सकता है।