Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दलित युवक के नाक रगड़वाने के मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने बताया प्रदेश में कानून का राज खत्म

 
Rajasthan Breaking News: दलित युवक के नाक रगड़वाने के मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने बताया प्रदेश में कानून का राज खत्म

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलवर जिले के बहरोड़ में कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले दलित युवक से मंदिर में नाक रगड़वाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जहां दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं है, तो बीजेपी ने इस मामले को लेकर बताया है कि राजस्थान में अब कानून का राज खत्म हो गया है। राज्य में अब जंगलराज बन गया है।

उदयपुर में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला, मारपीट में घायल ऑटो चालक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम

02

दलित युवक के नाक रगड़वाने के मामले पर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का कहना है कि राजस्थान में कानून का राज खत्म हो चुका है। जिसके मन में आए वह कानून अपने हाथ में ले लेता है। देवदानी ने कहा कि अगर किसी ने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार पुलिस को है। पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई करें लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दलितों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

प्रदेश में सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू, 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन की होंगी शुरूआत

02

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राजस्थान में कानून का राज है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उन्हें जेल में डाला जाएगा। राजस्थान में गुड गवर्नेंस है इसलिए कोई भी अपने आप को कानून से ऊपर नहीं समझे जो भी गलती करेगा उसे सजा मिलेगी। राजस्थान में इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेंगा और राज्य दलितों के साथ अन्याय सहन नहीं होंगा। उन्होने कहा है कि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेंगी।