Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: आरएएस मुख्य परीक्षा नहीं टालने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, 20 और 21 मार्च को होंगी मुख्य परीक्षा

 
Rajasthan Breaking News: आरएएस मुख्य परीक्षा नहीं टालने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, 20 और 21 मार्च को होंगी मुख्य परीक्षा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से  राजस्थान लोक सेवा आयोग को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आरएएस  मुख्य परीक्षा को नहीं टालने का आदेश है। ऐसे में अब राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 20 और 21 मार्च को ही करेगा। याचिकाकर्ताओं की तरफ से आरएस मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने सहित अन्य बातों को लेकर याचिका दायर की थी। विवादित प्रश्नों को लेकर याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्ति थी। केवल कोर्ट पहुंचे विद्यार्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आरपीएससी की तरफ से परीक्षार्थियों को सूचना दी जाएगी। ऐसे में याचिकाकर्ता 243 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर आकाश कालबेलिया का अपहरण कर डांस करवाया, न्यूड कर बदन पर काटा केक

01

आपको बता दें कि आरपीएससी ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट अधिकृत वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगा. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इससे पहले हाई कोर्ट ने इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा किए जाने का आदेश दिया था। जिस पर आरपीएससी ने इस मामले को लेकर सु्प्रीम कोर्ट पहुंचा है। जहां पर कोर्ट ने आज इसे तय समय पर किए जाने का आदेश दिया है।

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना पत्नी सहित पहुंचे सवाई माधोपुर, रणथंभौर नेशनल पार्क का किया भ्रमण

03

इस मामले में जस्टिस केएम जोसेफ,जस्टिस ऋषिकेश रॉय की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए याचिका का निपटारा किया है। केवल कोर्ट पहुंचे विद्यार्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आरपीएससी की तरफ से परीक्षार्थियों को सूचना दी जाएगी। ऐसे में याचिकाकर्ता 243 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड के अलाव फोटो युक्त पहचान पत्र भी लेकर जाना जरूरी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से 988 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।