Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद का राज्य स्तरीय सम्मेलन, सीएम अशोक गहलोत हुए कार्यक्रम में शामिल

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद का राज्य स्तरीय सम्मेलन, सीएम अशोक गहलोत हुए शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर में राजस्व सेवा परिषद की ओर से राज्य स्तरीय सम्मेलन मानसरोवर टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए है। इस दौरान सीएम गहलोत ने बताया है कि गुड़ गवर्नेंस के लिए कर्मचारियों का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है। इस कार्यक्रम में राजस्व मंड़ल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहें है। राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि सबसे पहले भू अभिलेख का निर्धारण करना आना चाहिए, रिकॉर्ड सही होंगे तो राजस्व न्यायालयों में बोझ कम होगा। 

कोटा जिले के लैंडमार्क सिटी में कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, तनाव के चलते उठाया यह कदम


राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के राज्य स्तरी कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत पहुंचे है और उन्होने कार्यक्रम को संबोधित किया है। सीएम अशोक गहलोत ने बताया है कि गुड गवर्नेंस के लिए कर्मचारियों को अहम योगदान होता है। कर्मचारियों के सही कार्य करने से ही सरकार सही निर्णय ले पाती है। राजस्व सेवा परिषद के अधिवेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे यहां का माहौल देखकर गवर्नेंस करने में आसानी हो जाएगी। लोग मुझे कहते भी हैं की आप सीएम नहीं लगते, कई लोग तामझाम रखते हैं, 2 बॉडीगार्ड रखते हैं। मैं तो सिंपल ही रहना चाहता हूं। कोरोना ने सबको सीखा दिया। आपके सहयोग से प्रदेश में कोरोना प्रबंधन नंबर 1 रहा है। यहां कोई भूखा नहीं रहा है। भीलवाड़ा मॉडल दुनिया में पहुंच गया। यहां शानदार प्रबंधन रहा है।

प्रदेश में मामूली राहत के बाद फिर बढ़ा गर्मी का पारा, कई जिलों के किया गया लू का अलर्ट जारी


इस दौरान सीएम गहलोत ने हंसते हुए कहा कि आप तो मांग करने में माहिर हो, आपने पुरानी पेंशन योजना की मांग नहीं की थी, लेकिन राज्य सरकार ने कर्मचारियों की हित के लिए यह योजना लागू की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जल्द ही हम राष्ट्रीय विज्ञापन ओल्ड पेंशन योजन को लेकर जारी करेंगे। ताकि अन्य जगह भी कर्मचारी ओल्ड पेंशन योजना की मांग करें। राजस्थान ने कैसे इसे लागू किया। हम चाहते हैं कि जगह जगह कर्मचारी इसकी मांग करें। ये कर्मचारियो के हित का फैसला हैं। वहीं, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी या आरएसएस से नहीं है, हमारी लड़ाई विचारधारा की है। संविधान में जो बातें लिखी हुई हैं। उसके अनुसार काम करना चाहिए। हमारी विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है। इनकी विचारधारा कुछ लोगों को लेकर चलने की है। यही कांग्रेस और बीजेपी में फर्क है।

01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पहले राम लाल जाट ने कहा सरकार ने अतिरिक्त भत्ता देने का काम किया, आपकी पोस्टिंग में भी ध्यान रखा। जो जिस जिले का हैं उस का वही तबादला किया। आज अशोक गहलोत ने परिवार को संभाल रखा। उन्होंने कहा कि जो हालत घर में होते हैं वही हाल राज में होता हैं।