Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सौम्या गुर्जर ने फिर संभाली मेयर की कुर्सी, बर्खास्तगी की तलवार अब भी लटकी

 
Rajasthan Breaking News: सौम्या गुर्जर ने फिर संभाली मेयर की कुर्सी,  बर्खास्तगी की तलवार अब भी लटकी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने आज तीसरी बार मेयर कुर्सी संभाली। उनके इस पदभार कार्यक्रम में भाजपा के कई पार्षद शामिल हुए, लेकिन विधायकों की दूरी एक बार फिर चर्चा का विषय रही। संगठन के तरफ से कुछ पदाधिकारी और शहर अध्यक्ष ने पहुंचकर सौम्या काे शुभकामनाएं दी। सौम्या के पदभार ग्रहण करने के साथ ये चर्चाएं भी शुरू हो गई कि अब ये कितने दिन तक और इस कुर्सी पर बैठेंगी। क्योंकि उन पर बर्खास्तगी की तलवार अब भी लटक रही है। राज्य सरकार ने उनको जो कल कारण बताओ नोटिस दिया है। उसका जवाब देने के लिए सौम्या के पास केवल 6 दिन का समय और बचा है।

सीएम गहलोत ने किया कांग्रेस के गुजरात चुनाव का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरियां और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का किया वादा

01

कुर्सी संभालने के बाद सौम्या काफी एग्रेसिव भी नजर आई है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि ये उन षड़यंत्रकारियों को मेरा जवाब है। जिन्होंने अलोकतांत्रिक तरीके से मुझे पद से हटाया। अब तक 2 साल के कार्यकाल में शहर के विकास में जो बाधाएं आई हैं। जनता, गोविंददेव जी और मदन मोहन जी के आर्शीवाद से दूर हुई है। उन्हीं के आशीर्वाद से आगे भी हारेंगे। सौम्या ने कहा- मेरा संघर्ष जारी रहेगा, मैंने जो जनता से वादा किया उस वादे पर अभी भी खरी हूं। चाहे ये दो बार, तीन बार या चार बार कितनी बार भी कोशिश कर ले पर हर बार अच्छाई जीतती है और बुराई हारती है। 

छात्र हितों को लेकर नई गाइड़लाइन-2022 जारी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

सौम्या के मेयर बनने के बाद आज फिर भाजपा में ही आंतरिक कलह देखने को मिली। उनके इस पदभार ग्रहण समारोह में 55 से ज्यादा पार्षद तो शामिल हुए। लेकिन शहर का एक भी विधायक नगर निगम मुख्यालय नहीं पहुंचा। हालांकि संगठन की तरफ से शहर अध्यक्ष राघव शर्मा पहुंचे, जिन्होंने सौम्या को दोबारा मेयर बनने पर शुभकामनाएं दी। इस मामले पर सौम्या ने कहा- संगठन उनके साथ हमेशा से रहा है और संगठन की वजह से ही वे आज यहां पहुंची है। इस मामले पर शहर अध्यक्ष ने शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायकों को सूचना देरी से मिली, क्योंकि ज्वाइनिंग का कार्यक्रम अचानक तय हुआ, इसलिए विधायक आज यहां नहीं आ सके है। मेयर का उपचुनाव लड़ी रश्मि सैनी और लाइट समिति की चेयरमैन सुखप्रीत बंसल ने भी निगम मुख्यालय पहुंचकर सौम्या को दोबारा मेयर बनने की बधाई दी। हालांकि इस दौरान पूर्व कार्यवाहक मेयर शील धाबाई नहीं आई है।