Rajasthan Breaking News: राजस्थान विधानसभा का 19 सितंबर से शुरू होगा सत्र, सीएमआर में गहलोत की अध्यक्षता में सत्तापक्ष के विधायकों की होंगी बैठक
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि 19 सितंबर से राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू होगा और 18 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है। 18 सितम्बर की शाम को सीएमआर विधायक दल के नेता अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक बैठक और विधायकों के डिनर का एक साथ आयोजन होगा। सरकार और विधानसभा स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है की यह विधानसभा के सातवें सत्र की बैठक होगी। बैठक में कई नए विधेयक पास होने की भी संभावना जताई जा रही है। विधानसभा सत्र को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही 28 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। बताया जा रहा है आगामी विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार रहेगा क्योंकि अगला वर्ष चुनावी वर्ष है लिहाजा मौजूदा विधानसभा सत्र में ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार विभिन्न मसलों पर देखने को मिल सकती है। वहीं प्रदेश सरकार आने वाले विधानसभा सत्र में कई विधेयक पारित करने के लिए रख सकती है। हालांकि आगामी विधानसभा का सत्र ज्यादा लंबा नहीं रहेगा और संक्षिप्त सत्र होने के चलते इसमें केवल महत्वपूर्ण विधेयक ही पारित करने का काम प्रमुख रूप से किए जाने की संभावना है। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोल रहा है। ऐसे में आने वाले विधानसभा सत्र में भाजपा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार को घेरने का काम करेगी। वहीं सत्तारूढ़ दल के लिए सदन के भीतर अपने विधायक और समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों की एकजुटता को कायम रखना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।

बता दे कि गहलोत सरकार के 4 साल का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल को सेलिब्रेट करने के लिए कई बड़े आयोजन भी कर सकती है। ऐसे में सरकार के 4 साल के कार्यकाल की वर्षगांठ से कुछ माह पहले होने वाला यह मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान सरकार कई ऐसे महत्वपूर्ण विधेयक पास करना चाहेगी जिसे आगामी दिनों में सियासी रूप से भुनाकर राजनीतिक लाभ लिया जा सके।
