Rajasthan Breaking News: प्रदेश के सरपंचों ने की कार्य बहिष्कार की घोषणा, 22 मार्च को विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पंचायतों के लिए सरपंचों को बजट नहीं मिलने से नाराज राजस्थान प्रदेश संघ ने 22 मार्च को विधानसभा के घेराव की घोषणा कर दी है। साथ ही कहा है कि हाल ही में होने जा रहे चार विधान सभाओं के उप चुनावों में कांग्रेस सरकार का विरोध करेंगे। इसके चलते प्रदेश में आज से पंचायतों पर तालेबंदी की गई है। राजस्थान सरपंच संघ ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर अब आंदोलन तेज कर दिया है।
चौमू में विश्वकर्मा थाना पुलिस को मिली सफलता, मोबाइल छीनने वाले एक अपराधी को किया गिरफ्तार
प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता जयराम ने कहा है कि आगामी 22 मार्च को विधानसभा के घेराव की घोषणा के साथ रणनीति बनाई गई है। उनका कहना है कि घेराव के दौरान प्रदेश से भारी संख्या में सरपंच भाग लेंगे और सरकार का विरोध करेंगे। सरपंचों का आरोप है कि काफी समय हो गया लेकिन राज्य सरकार ग्रामीण विकास कार्यों के लिए सरपंचों के लिए बजट जारी नहीं कर रही है। जिससे ग्रामीण विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। इसके अलावा मनरेगा में मैट का मानदाय बढ़ाने, वार्ड पंचों का मानदाय बढ़ाने के साथ अपने 13 सूत्रीं मांगों का ज्ञापन प्रदेश स्तर के विधायकों ज्ञापन सौपा गया है। आज से प्रदेश में सरपंचों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए 22 मार्च को विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दी है।
जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हाथी दांत के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता जयराम ने कहा है कि हाल ही मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट पेश किया मगर उसमे भी सरपंचों के लिए कोई बात नहीं कही गयी है। विगत काफी समय से पंचायतों के लिए सरकार की ओर से जो बजट जारी किया जाता है उस पर सरकार ने रोक लगा रखी है। इससे प्रदेश में पंचायतों का विकास नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते सरपंच संघ अब अपनी 13 सूत्रीं मांगों के साथ आंदोलन करेंगा और 22 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेंगा।