Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: ग्राम विकास अधिकारी प्री परीक्षा का परिणाम जारी, RSMSSB ने जारी किया नोटिफिकेशन

 
Rajasthan Breaking News: ग्राम विकास अधिकारी प्री परीक्षा का परिणाम जारी, RSMSSB ने जारी किया नोटिफिकेशन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज आरएसएमएसएसबी ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। आरएसएमएसएसबी के दवरा आयोजित ग्राम विकाश अधिकारी परीक्षा 2021 का परिणाम आज 12 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। ग्राम सेवक परीक्षा को 27 – 28 दिसंबर 2021 को 4 पारियों मे आयोजित किया गया था। ऐसे में इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।

मिशन 2023 के लिए सीएम गहलोत कर रहें प्रदेश का दौरा, नागौर पहुंचकर जमाया सियासी समीकरण

01

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के दवरा 27 दिसम्बर और 28 दिसम्बर 2021 को ग्राम सेवक की परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया गया था।राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में लगभग 15 लाख उमीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा विभाग ग्राम विकास आधिकारिक की परीक्षा का रिजल्ट 12 अप्रैल 2022 में जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों का चयन कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स के आधार पर होगा। ग्राम सेवक का रिजल्ट देखने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। साथ ही इसमें आप अपनी कट आफ भी जांच सकते है। ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का का परिणाम आज जारी हुआ और प्री ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास करने की संभावना है।

सवाई माधोपुर के बामनवास में बंदूक के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट, बदमाशों ने 5 लाख 60 हजार रूपए लूटे

02

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज ग्राम विकास अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है और मुख्य परीक्षा 5396 पदों के लिए जुलाई में संभव है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 12 अप्रैल जारी किया गया है कुल 1,75,000 विद्यार्थियों को पास किया गया है। पहले जहां ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों पर भर्ती होनी थी। वहीं, अब 5,396 पदों पर भर्तियां होंगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत अब कुल पदों में से 4,557 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 839 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित होंगे।