Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भर्ती बोर्ड के माध्यम से केन्द्रीय सहकारी बैंकों में जल्द होंगी भर्ती, सहकारिता प्रमुख शासन सचिव ने दिए निर्देश

 
Rajasthan Breaking News: भर्ती बोर्ड के माध्यम से केन्द्रीय सहकारी बैंकों में जल्द होंगी भर्ती, सहकारिता प्रमुख शासन सचिव ने दिए निर्देश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में जल्द ही केंद्रीय सहकारी बैंकों में भर्ती की जाने वाली है। इसके लिए प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता एवं कृषि दिनेश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों में सीनियर मैंनेजर, मैंनेजर एवं बैंकिग सहायक के रिक्त 440 पदों पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मई, 2022 के अंतिम सप्ताह में सहकारी भर्ती बोर्ड इन पदों पर विज्ञप्ति जारी करें।

करौली में 14 अप्रैल तक जारी रहेंगा कर्फ्यू, कल सुबह 6 से 10 बजे तक कर्फ्यू में दी गई छूट

01

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता एवं कृषि दिनेश कुमार ने पंत कृषि भवन में केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं अन्य संस्थाओं में रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग 30 अप्रैल, 2022 तक रिक्त पदों की सूचना सहकारी भर्ती बोर्ड को उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोस्टर निर्धारण के लिए कमेटी बनाकर 7 दिन में प्रक्रिया को पूरा करें। साथ ही भर्ती की विज्ञप्ति भी जल्द जारी करें। ऐसे में अब मई 2022 तक राजस्थान के केंद्रीय सहकारिता बैंक में भर्ती प्र​​क्रिया को अपनाया जायेंगा और रिक्त पदों को भरा जायेंगा।

अलवर से जयपुर जा रहीं रोड़वेज बस और ईटों से भरे ट्रैक्टर में भीषण भिडंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

02

प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि नाबार्ड के निर्देशों के क्रम में केन्द्रीय सहकारी बैंकों में कैडर रिव्यू किया जाना है, इस संबंध में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें और उन्होंने निर्देश दिए कि कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय सहकारी बैंकों में नए सिरे से पदों के निर्धारण के प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित करें। साथ ही जल्द ही इसकी विज्ञप्ति जारी करें।