Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के मोती डूंगरी गणेश के मंदिर में मनाया गया फागोत्सव, दो साल बाद मनाया भव्य उत्सव

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के मोती डूंगरी गणेश के मंदिर में मनाया गया फागोत्सव, दो साल बाद मनाया भव्य उत्सव

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी गणेशजी के मंदिर में फागोत्सव का आयोजन किया गया है। राजस्थान में पिछले 2 साल कोरोना महामारी के चलते सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा हुआ था। लेकिन इस बार प्रतिबंधों में छूट के चलते मंदिरों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते आज मोती डूंगरी गणेशजी के मंदिर में फागोत्सव की धूम दिखाई दी है। 

सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, नई जिलों के गठन के लिए रामलुभाया की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

01

मोती डूंगरी गणेशजी के मंदिर में फागोत्सव के आयोजन इस अवसर पर भगवान गणेश का अभिषेक कर 1001 मोदकों का भोग लगाया गया और भगवान गणेश को चुंदड़ी की नई पोशाक और चुंदड़ी का साफा पहनाया गया है। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई है। दर्शन करने आए भक्तों ने गुलाल अभ्रक और गुलाल गुटों से भगवान के साथ होली खेलकर फाग उत्सव मनाया है। भक्त अपने भगवान के साथ होली खेलने की चाह में मंदिर प्रांगण पहुंचे और फाग उत्सव के रंगों में रंगे नजर आए। मोती डूंगरी गणेशजी के मंदिर में 2 साल बाद फागोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके चलते आज यहां पर भक्तों का जन सैलाब दिखाई दिया है।

बेहत्तरीन बजट के लिए लोगों ने सीएम गहलोत का जताया आभार, आज भी सीएमआर में उमड़ा जनसैलाब

02

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि भक्तों ने भगवान गणेश को गुलाल अर्पित कर फाग उत्सव का आनंद लिया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत धार्मिक भजनों से हुई जिसमें भक्त झूमते नजर आए. फाग उत्सव में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश कर राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी है। शेखावाटी के कलाकारों ने डफ और चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुतियां पेश की है।