Rajasthan Breaking News: आरसीए चुनाव का घमासान हुआ शुरू, वैभव गहलोत ने आज अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज से आरसीए चुनाव का घमासान शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने एक बार फिर आरसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। मंगलवार को वह अपनी बेटी के साथ जयपुर में एसएमएस स्टेडियम स्थित एसोसिएशन के दफ्तर पहुंचे और नामांकन भरा है। इस मौके पर उन्होंने अपनी 3 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'राजस्थान में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने लगा है। जल्द ही दो नए स्टेडियम राजस्थान को मिल जाएंगे। इससे यहां के खिलाड़ियों को और बेहतर मंच उपलब्ध हो सकेगा। मुझे उम्मीद है कि सभी जिला संघ मिलकर राजस्थान के क्रिकेट को बढ़ाने में हमारा साथ देंगे।
उधर, वैभव गहलोत के खिलाफ राजेंद्र सिंह नांदू गुट की ओर से आज दोपहर बाद नामांकन दाखिल किए गए है। नांदू गुट सीपी जोशी गुट के खिलाफ सभी 6 पदों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगा। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह, जबकि सचिव पद पर राजेंद्र सिंह नांदू खुद चुनावी मैदान में होंगे। ऐसे में 20 से ज्यादा जिला संघों के समर्थन वाले जोशी गुट से अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी तय मानी जा रही है। आरसीए के चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू होने के बाद कल 21 तक नाम वापसी का अंतिम दिन होगा और 24 तारीख को नया अध्यक्ष मिल जायेंगा।
राजस्थान में आज भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम दिन, कल यात्रा करेंगी हरियाणा में प्रवेश
आरसीए कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद के कुछ 6 पदों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 6 दिन का चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें सबसे पहले वोटर लिस्ट जारी की गई है। जिसपर आपत्ति आने पर सुनवाई के बाद नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद नामांकन वापसी के लिए उम्मीदवारों को वक्त दिया जाएगा। वहीं, चुनाव अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।