Rajasthan Breaking News: प्रदेश के 113 केंद्रो पर आज शुरू हुई RAS मुख्य परीक्षा, 20 व 21 मार्च को दो पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 आज और कल आयोजन किया जा रहा है। पहली पारी की परीक्षा आज शुरू हो गई है, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक होगी। आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर बनाए गए 113 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है।
सीएम गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप, बीजेपी ने मांगा स्पष्टीकरण

आपको बता दें कि आज आरएएस के परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सख्त तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और आरपीएससी की ओर बनाई गई टीम ने अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने के बाद उनके प्रवेश पत्र पर उपलब्ध जानकारी से अभ्यर्थी को मिलान कर ही प्रवेश दिया है। आरपीएससी आयोग की ओर से अजमेर, भरतपुर, बीकानेर,जयपुर,जोधपुर,कोटा और उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए है। 20 हजार 371 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा कुल 988 पदों के लिए हो रही है। इससे पहले प्री परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को हुई थी। जिसके बाद आज से आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया है।

राजस्थान में बढ़ते पेपर लीक के मामले और परीक्षाओं में मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने पर आरपीएससी ने नकल रोकने को लेकर सख्त कदम उठाए है। आरपीएससी की ओर से बनाए गए स्क्वॉयड परीक्षा केद्रों पर और आसपास में नकलचियों पर नजर रखेंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों को पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है जो भी नकलचियों से निपटेेंगे। वहीं फ्लाइंग स्कवॉयड टीम केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केद्रों पर विडियोग्राफी भी की जा रही है।
